- रेक्टिफाइड स्प्रिट से बनी शराब ले सकती है जान

- बड़े पैमाने पर छापेमारी में पकड़ी गई है नकली शराब

GORAKHPUR : जिले में चल रहे नकली शराब के कारोबार से पंचायत चुनाव में परेशानी आ सकती है। बड़े पैमाने पर चल रही भट्ठियों की आग में चुनाव घी का काम करेगा। जिले में कई जगह नकली शराब बनती है। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो कुसम्ही बाजार स्थित एक खाली पड़े फॉर्म हाउस में नकली शराब बनती है। कुसम्ही के एक शराब माफिया के पास से नकली शराब की बरामदगी हो चुकी है। चौरीचौरा के मुंडेरा बाजार, बेलीपार, सहजनवां, बड़हलगंज, चिलुआताल, कैंपियरगंज में भी नकली शराब पकड़ी जा चुकी है। पुलिस की छापेमारी में कैंपियरगंज एरिया में भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का कारोबार पकड़ा जा चुका है। रेक्टीफाइड स्प्रिट के टैंकर से चोरी करके स्प्रिट जमा की जाती है। कबाड़ से शराब की शीशी खरीदकर नये रैपर का यूज करके कारोबारी मार्केट में बेच देते हैं। पंचायत चुनाव में कुछ देसी कारोबारी सस्ते में शराब मुहैया करा देते हैं। आबकारी के लोगों का कहना है कि सस्ते में नकली शराब ही बिकती है।

जानलेवा होती है नकली शराब

आबकारी विभाग के लोगों का कहना है कि सरकारी दुकानों पर बिकने वाली देसी शराब में अल्कोहल की मात्रा 28 प्रतिशत होती है। नकली शराब बनाने वाले कारोबारी एक लीटर रेक्टिफाइड स्प्रिट से तीन लीटर शराब तैयार करते हैं। एक लीटर स्प्रिट में 83 प्रतिशत अल्कोहल होता है। मात्रा में गड़बड़ी होने से अल्कोहल का प्रतिशत बढ़ जाता है। इसलिए इसके पीने से जान जा सकती है।

साल भर हुई बरामदगी

25 सितंबर 15: सहजनवां के कालेसर में देशी शराब 'मिस्टर लाइन' की 100 भरी बोतलें, 3 हजार ढक्कन, 50 रैपर, 50 स्टीकर, एक बोतल एसिड, एक गैलन और 40 लैला तथा झूम की खाली बोतलें बरामद

12 सितंबर 15: बेलीपार एरिया के डंवरपार में रेक्टीफाइड स्प्रिट, नकली लैला बनाने का सामान बरामद

14 जुलाई 15 : पिपराइच के रमवापुर स्थित देसी शराब की दुकान से 294 शीशी लैला, 41 मिस्टर लाइम बरामद

22 जून 15: खोराबार एरिया के कुसम्ही बाजार, पासी टोला में 320 लीटर स्प्रिट, 4445 पौवा लैला, कई सामान बरामद

04 मई 15: पिपराइच एरिया के तुर्रा बाजार में देसी की दुकान से 31 नकली पौवा, 87 मिस्टर लाइम बरामद

04 मई 15: पिपराइच के मुडि़ला में देसी शराब की दुकान पर 100 पौवा नकली लैला बरामद

04 मई 15: पिपराइच के सिधावल में देसी शराब की दुकान से 342 पौवा नकली लैला बरामद

04 मई 15: भटहट के बैलो में 223 नकली पौवा लैला, 34 मिस्टर लाइम बरामद

21 दिसंबर 14: चौरीचौरा एरिया के सोनबरसा बाजार में देसी शराब की दुकान से 59 पौवा नकली लैला बरामद

19 सितंबर 14 : झंगहा एरिया के पकड़डीहा में नकली लैला और 140 लीटर स्प्रिट बरामद

06 सितंबर 14: कोतवाली एरिया के मियां बाजार में स्प्रीट, नकली लैला बरामद

4 सितंबर 14: चौरीचौरा एरिया के मुंडेरा बाजार में 1040 लैला, नकली ढक्कन सहित कई माल बरामद

16 अगस्त 14: सहजनवां के खानिमपुर में टोल प्लाजा के पास स्प्रिट, लैला बनाने का सामान बरामद

14 अगस्त 14: कैंट एरिया के कूड़ाघाट में नकली शराब की बरामदगी

17 जुलाई 14: बड़हलगंज कसबे में रेक्टिफाइड स्प्रिट, बैग पाइपर, मैकडॉवल, ग्रीन लेबल, लैला की बरामदगी

09 अप्रैल 14 : गोरखनाथ एरिया में लग्जरी कार से 11 गैलन रेक्टिफाइड स्प्रिट बरामद

Posted By: Inextlive