एफओ ने अब तक नहीं कराई रिकवरी
- डीडीयूजीयू कर्मचारी संघ अध्यक्ष के गेस्ट हाउस में अवैध ढंग से रहने का मामला
GORAKHPUR: बिना किसी प्रशासनिक आदेश के डीडीयूजीयू गेस्ट हाउस में डेढ़ वर्ष तक रहे कर्मचारी संघ अध्यक्ष के मामले में नया मोड़ आ गया है। रजिस्ट्रार की मानें तो कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी ने ना सिर्फ अनाधिकृत रूप से गेस्ट हाउस में कब्जा किए रखा। बल्कि इस दौरान वे किराया भत्ता भी लेते रहे। वहीं, मामले में रजिस्ट्रार ने किराया, एचआरए और पेनाल्टी की रिकवरी के लिए वित्त अधिकारी और वीसी को पत्र लिखा था। लेकिन वित्त अधिकारी ने अब तक रिकवरी नहीं कराई है। ढाई लाख का लगाया चूनायूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि गेस्ट हाउस में किसी भी गेस्ट के ठहरने की पूरी जिम्मेदारी संपत्ति अधिकारी की होती है। इस मामले में संपत्ति अधिकारी योगेश मिश्रा की शह पर ही मनीष गेस्ट हाउस में बिना किराया ठहरे रहे। उधर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कराई गई जांच में गेस्ट हाउस कर्मचारी वरुणेंद्र पांडेय ने भी इस बात की पुष्टि कर दी थी। वित्त अधिकारी अतुल श्रीवास्तव से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मनीष त्रिपाठी की तरफ से किस्तों में रुपए जमा करने का प्रार्थना पत्र आया है। इस पर विचार के लिए फाइल वीसी के पास गई है।