JEE Advance 2023 की रिस्पांस शीट जारी, 12 को प्रोविजनल आंसरशीट की बारी
गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ व मोबाइल नंबर फिलअप कर अपनी रिस्पांस शीट देख सकते हैं। 11 जून को जारी होगी प्रोविजनल आंसर सीट
वहीं जेईई एडवांस्ड की बेवसाइट की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स के प्रोविजनल आंसर शीट भी 11 जून की सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स को प्रोविजनल आंसर शीट्स पर आपत्तियां दर्ज करने के लिए 11 जून सुबह 10 बजे से 12 जून की शाम 5 बजे तक का समय दिया जाएगा। 18 जून को फाइनल आंसर शीट्स के साथ ही जेईई एडवांस्ड-2023 की परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड के लिए प्रीपरेशन करा रहे सुबोध ने बताया कि कैंडिडेट्स के रेकॉर्डड रिस्पांस शीट्स जारी कर दी गई है। वह बेवसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैैं। वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, अब आईआईटी में दाखिले के लिए क्वालिफाई कर चुके कैंडिेडेट्स एलजिबल हो चुके हैैं। जिन बच्चों के क्लास 12वीं में 75 प्रतिशत माक्र्स स्कोर एचीव किए थे। वह इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एलिजबल थे। जेई एडवांस की वेबसाइट पर कैंडिडेट्स के लिए रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट्स जारी कर दी गई है। वह बेवसाइट पर देख सकते हैैं।
- रजनीश, डायरेक्टर, कैटलिस्ट