- पैसेंजर्स छोड़ने के लिए आने वाले लोग नहीं लेते प्लेटफॉर्म टिकट

- सघन चेकिंग अभियान के दौरान वूसला गया जुर्माना

GORAKHPUR : क् अप्रैल से इंडियन रेलवेज ने कई बदलाव किए हैं। इसमें जहां रिजर्वेशन सिस्टम में काफी बदलाव हुए हैं, वहीं प्लेटफॉर्म टिकट के रेट्स भी दोगुने कर दिए हैं। रेट डबल होने के बाद क्या पैसेंजर्स प्लेटफॉर्म टिकट खरीदकर रेलवे स्टेशन पर एंट्री करते हैं? इसकी हकीकत जानने के लिए आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने फोटोग्राफर संग रेलवे स्टेशन पर दो घंटे बिताए। इस दौरान आई नेक्स्ट ने गोरखपुर जंक्शन पर एरिया मैनेजर और टीटी, टीसी की टीम के साथ-साथ पूरे स्टेशन का मुआयना किया। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग बगैर प्लेटफॉर्म टिकट पाए गए, उनसे जुर्माना वसूल किया गया, वहीं एक को आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।

स्पॉट वन - प्लेटफॉर्म नंबर क् (पूछताछ काउंटर के पास)

जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर एंक्वायरी काउंटर के पास पहुंचा तो टीसी की टीम वहां चेकिंग में लगी हुई थी। करीब फ्0 मिनट तक वहां मॉनिटरिंग की गई, तो अंदर एंट्री करने वालों के पास टिकट तो मिला, लेकिन जो अपने दोस्त-रिश्तेदारों को छोड़ने आए थे, उनके पास कोई टिकट नहीं मिला। उन्होंने प्लेटफॉर्म टिकट तक लेने की जहमत नहीं उठाई।

स्पॉट टू - प्लेटफॉर्म नंबर क् (फ‌र्स्ट क्लास गेट)

प्लेटफॉर्म नंबर क् के फ‌र्स्ट क्लास गेट के पास भी टीसी चेकिंग करते हुए दिखाई दिए। यहां पर जाकर जब हकीकत देखी कई, तो इस दौरान भी वही हाल दिखा जो पूछताछ काउंटर के पास था। चेकिंग होता देख वहां बने काउंटर पर लोगों की लाइन लगनी शुरू हो गई।

स्पॉट थ्री - प्लेटफॉर्म नंबर ख्

प्लेटफॉर्म नंबर ख् पर गोरखपुर से हिसार को जाने वाली क्ख्भ्भ्भ् गोरखधाम एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई। इस दौरान एरिया मैनेजर जेपी सिंह और स्टेशन मैनेजर राम मूरति ने अपनों को छोड़ने आए लोगों से जब प्लेटफॉर्म टिकट दिखाने के लिए कहा, तो किसी के पास भी प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिला। इस दौरान सभी से ख्भ्0 रुपए जुर्माने के साथ क्0 रुपए प्लेटफॉर्म टिकट का चार्ज वसूल किया गया।

स्पॉट फोर - वेटिंग हाल

गोरखपुर जंक्शन पर प्लेटफॉर्म नंबर ख् पर बने वेटिंग हाल के अंदर भी टीम ने चेकिंग की। इस दौरान जिनके पास रिजर्वेशन टिकट था, उनको छोड़ दिया गया। वहीं कोई भी टिकट न रखने वालों से जुर्माना वसूल किया गया। इस दौरान वेटिंग हाल के सामने एक ड्रंक पैसेंजर भी पकड़ा गया, जिसके पास न तो टिकट था और न ही प्लेटफॉर्म टिकट। इसके बावजूद वह गोरखधाम में चढ़ने की कोशिश कर रहा था।

क् अप्रैल से प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में चेंज हुआ है। स्टेशन पर फालतू भीड़ न हो, इसके मद्देनजर एरिया मैनेजर के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। बगैर टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट एंट्री करने वालों से जुर्माना वसूल किया गया।

- एसपी मिश्रा, पीआरओ, एनईआर

Posted By: Inextlive