- पिपराइच एरिया के गौरा की घटना, फावड़े से किया हमला

- हिस्से को लेकर भाइयों से छोटेलाल का चल रहा था विवाद

GORAKHPUR: प्रापर्टी के हिस्से को लेकर भाइयों और भतीजों ने अपने सगे का खून बहा दिया। खेत में मेड़ काटने गए युवक को फावड़े से काट डाला। घटना संडे मार्निग पिपराइच एरिया के गौरा में हुई। मृतक की पत्‍‌नी ने चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। दो आरोपियों ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। अन्य दो अभियुक्तों की पुलिस तलाश कर रही है।

प्रापर्टी को लेकर शुरू हुआ था विवाद

करीब आठ साल पहले गौरा निवासी लुटूर की मौत हो गई। लुटूर के तीन बेटों मुखलाल, नंदलाल, छोटेलाल और उनकी पत्‍‌नी गुलाबी के नाम से चार हिस्सों में प्रापर्टी का बंटवारा हुआ। पांच साल पहले नंदलाल की पत्‍‌नी अचानक कहीं चली गई। मुखलाल ने नंदलाल को अपनी तरफ मिला लिया। उसके हिस्से की भूमि अपने नाम से करा ली। बाद में गुलाबी ने अपने हिस्से की भूमि छोटे बेटे छोटेलाल को दे दी।

मां का हिस्सा देने से शुरू हुआ विरोध

छोटे बेटे को हिस्सा देने के बाद दोनों बेटों ने मां का विरोध जता दिया। इसको लेकर कहासुनी होने लगी। धीरे-धीरे विवाद बढ़ता चला गया। संडे मार्निग करीब छह बजे छोटेलाल खेत में काम करने गया। वह मुखलाल के खेत में बधा मेड़ काटने लगा। आरोप है कि तभी मुखलाल के बेटे रतन और कोमल पहुंच गए। कहासुनी होने पर दोनों ने चाचा पर फावड़े से हमला कर दिया। कान और गले के पास फावड़ा से हमला कर दिया। गरदन कटने से छोटेलाल की मौत हो गई। लोग पुलिस को घटना की सूचना देते। इसके पहले रतन भागकर थाने पहुंच गया।

गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घर में लगाई आग

छोटेलाल की पत्‍‌नी रागिनी ने जेठ और उनके लड़कों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने छोटेलाल के सगे भाइयों मुखलाल, नंदलाल और मुखलाल के बेटों रतन और कोमल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। आरोपी रतन और मुखलाल को अरेस्ट कर लिया। उधर गुस्साए लोगों ने आरोपियों के घरों में आग लगा दी जिससे एक बाइक, अनाज और कपड़े जल गए। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काबू किया।

रागिनी को सता रही बच्चों के परवरिश की चिंता

पति की मौत पर बिलख रही रागिनी को बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही थी। वह रो रोकर बेहाल हो गई थी। उसके सवालों का कोई जवाब किसी के पास नहीं था। रागिनी के तीन बच्चों में 10 साल का राजदेव, आठ साल की लक्ष्मीना और छह साल का विंदेश है।

दोनों पक्षों में भूमि को लेकर विवाद था। हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

गिरजेश तिवारी, एसओ पिपराइच

Posted By: Inextlive