रेडी स्टेडी एंड गो..
- बच्चे, बूढ़े और जवान हर कोई तैयार
- आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-6 के रजिस्ट्रेशन का काउंनडाउन शुरू GORAKHPUR: आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन म् का काउंनडाउन शुरू हो गया है। महज 7ख् घंटे बाद वह घड़ी आ जाएगी, जिसका गोरखपुराइट्स को बेसब्री से इंतजार हैं। बाइकॉथन के रजिस्ट्रेशन ने भी रफ्तार पकड़ ली है। प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान सभी जोश से लबरेज हैं। कोई प्रैक्टिस में जुटा है तो कोई अपनी साइकिल को तैयार कर रहा है। हर किसी के मन में संडे यानी 7 दिसंबर का ख्याल है। वहां एक साथ हजारों लोग साइकिल रैली में शामिल होकर एक और इतिहास बनाएंगे। आप ने रजिस्ट्रेशन कराया क्या?स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स हो या फिर बिजनेसमैन या फिर डॉक्टर या इंजीनियर। सरकार कर्मचारी हो या फिर प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी, हर कोई बाइकॉथन सीजन म् में रजिस्ट्रेशन कराने में जुटा है। बुकिंग सेंटर से लेकर बाइकॉथन स्टॉल में सुबह से ही रजिस्ट्रेशन को लेकर भीड़ उमड़ रही हैं। वहीं कई स्कूल्स में बच्चे रजिस्ट्रेशन फॉर्म की मैनेजमेंट से डिमांड कर रहे हैं।
यहां उम्र की सीमा नहींआई नेक्स्ट बाइकॉथन पहला ऐसा प्रोग्राम है जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है। इसमें बच्चे, बूढ़े और जवान हर कोई एक साथ साइकिलिंग करेंगे। यहां जीतने की नहीं बल्कि पैडल से पैडल मिलाकर चलने की भावना रहेगी। पांच साल के बच्चे से लेकर सीनियर सिटीजन तक साइकिलिंग कर बाइकॉथन का हिस्सा बनेंगे।
मिलेगा बहुत कुछ आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन म् यूं तो हर किसी के लिए स्पेशल है, लेकिन रजिस्ट्रेशन के बाद कई ऐसे गिफ्ट है जो आपका वेट कर रहे हैं। लकी ड्रा से निकले गिफ्ट्स का हकदार कोई भी लकी हो सकता है। ओपन ड्रा में शामिल होने के लिए अपने रजिस्ट्रेशन फॉर्म का लकी ड्रा कूपन लेकर आए और हजारों लोगों के साथ ओपन बाक्स में इस कूपन को डाले। जिसमें फ् स्पेशल साइकिल, फ्0 ब्रांडेड टी शर्ट और क्0 ब्रांडेड स्पेशल सनग्लास के अलावा कई और गिफ्ट भी शामिल है। सीजन म् का मंत्रा है फिटनेस के साथ होगी फन की बौछार, उठाओ अपनी साइकिल और हो जाओ तैयार। तो आप भी हो जाए तैयार अब बस 7ख् घंटे बाद आने वाली है, वह घड़ी जिसका सबको था बेसब्री से इंतजार।