- चुनाव में निकले अफसरों ने तोड़ी भट्ठियां

- गुलरिहा के जंगल डूमरी नंबर एक में हुई कार्रवाई

GORAKHPUR: पिपराइच में अवैध शराब पीने से हुई लोगों की मौत पर कच्ची की बिक्री भारी पड़ रही है। घटना के बाद आननफानन में चले अभियान की हवा निकल गई। जिले में अवैध कच्ची शराब की बिक्री पर रोक नहीं लग सकी। मंगलवार को चुनाव क्षेत्र में निकले पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने गुलरिहा एरिया में कार्रवाई की। जंगल डूमरी नंबर में कच्ची के कारोबार को नेस्तानाबूद किया। एसडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि सदर क्षेत्र में व्यापक अभियान चलेगा। कच्ची कारोबारियों को संरक्षण देने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।

एसडीएम, सीओ पहुंचे अचानक

मंगलवार को भटहट ब्लाक के विभिन्न गांवों में मतदान का जायजा लेने एसडीएम सदर पंकज वर्मा, सीओ कोतवाली अशोक पांडेय फोर्स के साथ निकले। तभी किसी ने जंगल डूमरी नंबर एक के भट्ठा टोले में कच्ची के कारोबार के सूचना दी। एसडीएम ने फौरन कार्रवाई का आदेश दिया। खुद पूरी टीम लेकर कच्ची शराब के अड्डे पर पहुंच गए। अचानक पुलिस की कई गाडि़यां आती देखकर कारोबारी भाग खड़े हुए। पुलिस ने बड़ी मात्रा में महुआ लहन नष्ट करते हुए शराब बरामद किया।

आबकारी विभाग ने दिखाई सक्रियता

संयुक्त आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जोन में आबकारी विभाग की छह टीमों ने मंगलवार को कार्रवाई की। जंगल तिनकोनिया नर्सरी, बहरामपुर, अमुरतानी, बलुआ नर्सरी फरेंदा, सिक्टौर, डूडी बसहिया, सोहरौना, अहिरौली, जगदीशपुर भलुआन, गोबरहिया, दादूपार, मझगांवा सहित कई जगहों पर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने दो सौ जगहों पर छापा मारकर 16 सौ लीटर शराब बरामद करते हुए करीब 12 हजार कुंतल महुआ लहन नष्ट किया। अवैध शराब बेचने के आरोप में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम में उप आबकारी आयुक्त राधेश्याम मिश्रा, धीरज सिंह, राजेश मणि त्रिपाठी, जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुशवाहा, रमाशंकर सिंह, अनुराग मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

सस्ते के चक्कर में जाएगी जान

पिपराइच की घटना से सबक लेते हुए आबकारी विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू कर दिया। आबकारी विभाग की अलग- अलग टीमें छापेमारी के दौरान ग्रामीणों को अवैध शराब न पीने के लिए जागरूक कर रही हैं। पंचायत चुनाव के दावत में बंटने वाली शराब न पीने की हिदायत दी जा रही है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि कच्ची शराब बिकने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है।

अवैध कच्ची शराब जानलेवा होती है। इससे बचने की जरूरत है। पब्लिक से सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है। जिले में अवैध कच्ची शराब की बिक्री हर हाल में रोकी जाएगी।

सुरेश कुशवाहा, जिला आबकारी अधिकारी

Posted By: Inextlive