- होली पर आई नेक्स्ट लाया है 'कलरिंग फन एंड ड्राइंग कॉम्प्टीशन'

- ड्राइंग कॉम्प्टीशन में शामिल होने के लिए 5 मार्च को आना होगा रैंपस स्कूल

GORAKHPUR: इस साल आपके होली को खास बनाने के लिए आई नेक्स्ट लाया है 'कलरिंग फन एंड ड्राइंग कॉम्प्टीशन'। तो देर किस बात की इस कॉम्प्टीशन में शामिल होने के लिए उठाइए किट और आइए रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल (रैंपस)। जहां आप दिखाएंगे अपने पेंटिंग का हुनर। हां, एक बात और बता दें। इस कॉम्प्टीशन में न तो उम्र का कोई बंधन है और न ही रंगों का। तो आप अपने बच्चों के साथ मिलकर भरे गोरखपुर में रंग। साथ ही बेस्ट थ्री ड्राइंग को मिलेगा आई नेक्स्ट की तरफ से सरप्राइज गिफ्ट। इसके अलावा कॉनसोलेशन प्राइज भी रखे गए हैं।

एंट्री है फ्री तो देर कैसी

आई नेक्स्ट की तरफ से भ् मार्च को ऑर्गेनाइज होने वाले इस कॉम्प्टीशन में पाटिर्सपेंट्स के लिए एंट्री फीस फ्री है। तो देर किस बात की। कल आना मत भूलिएगा रैंपस स्कूल, लेकिन ड्राइंग शीट और पेंटिंग ब्रश जरूर लाइएगा, जिसके थ्रू आप दिखा सकेंगे अपना हुनर। रैंपस स्कूल में कॉम्पटीशन सुबह क्क् बजे स्टार्ट होगा जो दोपहर ख् बजे तक चलेगा।

दुविधा है तो हमसे करें कांटेक्ट

कलरिंग फन एंड ड्राइंग कॉम्प्टीशन में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स को अगर किसी प्रकार का कोई कंफ्यूजन है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। वह आई नेक्स्ट के नंबर 87म्भ्भ्फ्0क्ब्क् पर सुबह क्क् से लेकर शाम म् बजे तक कांटेक्ट कर सकता है।

मिलेंगे सरप्राइज गिफ्ट्स

कॉम्प्टीशन में जो जितना बेहतर रंगों को आकार देगा, उनमें से बेस्ट थ्री ड्राइंग को न्यूज पेपर में पब्लिश किया जाएगा। साथ ही उन्हें सरप्राइज गिफ्ट्स भी मिलेंगे। इसके अलावा क्0 कॉनसोलेशन प्राइज भी रखे गए हैं।

अपनी किट लाना न भूलें

ड्राइंग कॉम्प्टीशन में आपके क्रिएटिव पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। अगर आप वाटर कलर ड्राइंग, स्केच ड्राइंग या फिर किसी अन्य प्रकार की ड्राइंग पेंटिंग का हुनर रखते हैं तो आप पार्टिसपेट कर सकते हैं, लेकिन एक बात जरूर ध्यान रखें कि ड्राइंग शीट, कलर और ब्रश आपको ही लेकर आना है।

स्पांसर्स

मेन स्पांसर- रैंपस स्कूल, शाहपुर

को-स्पांसर -किड्स कैंप एकेडमी, गांधी गली गोलघर

Posted By: Inextlive