शहादत दिवस पर याद किए गए बिस्मिल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : काकोरी कांड को अंजाम देकर अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाले अमर शहीद पं। राम प्रसाद बिस्मिल की शहादत दिवस पर शहर में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां बिस्मिल जी की कुर्बानियों को याद करने के साथ कई इवेंट ऑर्गनाइज हुए। डीएम रंजन कुमार ने जिला जेल पहुंच कर बिस्मिल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी कांड में बिस्मिल जी के साथ उनके साथी अशफाक उल्ला खां को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद 19 दिसंबर को गोरखपुर जेल में बिस्मिल जी को फांसी दे दी गई। इस मौके पर सीनियर जेल सुप्रिटेंडेंट एसके शर्मा, डॉ। सुधाकर पांडेय, नर्वदेश्वर तिवारी, मोइनुद्दीन अंसारी, ई। आरके जायसवाल मौजूद रहे। वहीं गुरुकृपा संस्थान की ओर से शहीद स्थली पार्क में 'पं। राम प्रसाद बिस्मिल शहीद मेला एवं खेल महोत्सव 2014' के तहत रनिंग पेंटिंग/स्केचिंग आर्ट कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। कॉम्प्टीशन का सब्जेक्ट शहीदों की शहादत और आजादी की लड़ाई से संबंधित घटनाएं थी। मानीराम स्थित विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान में शहादत दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला अधिवक्ता एसोसिएशन ने भी शहादत दिवस पर पं। राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और रोशन लाहरी को याद किया।