-वीसी के आश्वासन पर पैसिफिक कॉलेज के स्टूडेंट्स ने खत्म की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल

-गवर्नर के न आने से मायूस लौटे अनशनकारी छात्र

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: डीडीयूजीयू के एडी बिल्िडग में भूख हड़ताल पर बैठे पैसिफिक कॉलेज स्टूडेंट्स ने अपनी मांगों को लेकर यूपी गवर्नर से मिलने का मन बनाया था, लेकिन गवर्नर के न आने से वे मायूस होकर लौट आए। हालांकि देर शाम इन स्टूडेंट्स की समस्या को शार्ट आउट करने के लिए डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार स्वयं स्टूडेंट्स से मिलने अनशन स्थल पर पहुंचे। वीसी ने स्टूडेंट्स को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनके कोर्स को परिनियमावली में शामिल कर लिया जाएगा। इसके लिए उनकी राजभवन बात हुई है। इसलिए स्टूडेंट्स धैर्य रखें। वीसी के इस आश्वासन के बाद भूख हड़ताल पर बैठे स्टूडेंट्स ने अपने अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कर दिया। हड़ताल पर बैठे स्टूडेंट्स इरफान, हरिओम, अमन, शादाब व विनय ने बताया कि वह वीसी के आश्वासन से पूरी तरह से सहमत है। उन्हें वीसी के आश्वासन पर पूरा भरोसा है। राजभवन से आने वाले आदेश का वह स्वागत करेंगे।

Posted By: Inextlive