⁄ Ram Mandir : Devshilas reached Gorakhnath temple late night via Bihar from Nepal
Ram Mandir : जनकपुर से आई जय-जय, अयोध्या में विराजेंगे सबके सियाराम
'सुमन बृष्टि नभ संकुल भवन चले सुखकंद चढ़ी अटारिन्ह देखहिं नगर नारि नर बृंदÓ. रामचरित मानस की ये चौपाई बता रही है कि जब श्रीराम वनवास के बाद अयोध्या लौटे तब आकाश फूलों की वृष्टि से छा गया और नगर की स्त्री-पुरुष के समूह अटारियों पर चढ़कर उनके दर्शन करने लगे.
By: InextliveUpdated Date: Thu, 02 Feb 2023 02:16 PM (IST)
गोरखपुर (अनुराग पांडेय)।त्रेता युग का यह दृश्य इस युग में भी तब दिखा। जब नेपाल के जनकपुर यानी श्रीराम के ससुराल से रथ पर सवार देवशिलाएं पुष्पवर्षा और जय श्रीराम के उद्घोष के बीच गोरखपुर पहुंचीं। देर रात से ही सुबह तक मंदिर में देवशिलाओं के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सुबह करीब 9.40 बजे रथ देवशिलाओं का विधिवत पूजा-पाठ कर अयोध्या के लिए रवाना किया गया। जहां पर सबके सियाराम विराजेंगे।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.