- महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का संस्थापक समारोह

- समारोह के दौरान निकाली गई शोभायात्रा, शामिल हुई तीन दर्जन से ज्यादा शिक्षण संस्थाएं

GORAKHPUR: महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की तरफ से संस्थापक समारोह-ख्0क्ब् का आयोजन किया गया। समारोह के उद्घाटन करते हुए चीफ गेस्ट डॉ। एलपी पाण्डेय पूर्व निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उ.प्र। ने कहा कि बीसवीं शताब्दी के पूर्वा‌र्द्ध में ही सामाजिक पुनर्जागरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और पूर्वी उत्तर प्रदेश में शैक्षिक क्रांति का सूत्रपात ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज ने किया था।

शोभा यात्रा से पहले किया संबोधित

करीब साढ़े तीन दर्जन से ज्यादा शिक्षण संस्थाओं सहित भारतीय संस्कृति के पक्षधर महानगर की अन्य प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के उपस्थित हजारों स्टूडेंट, टीचर्स को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र एवं समाज की धुरी होती है। भावी पीढ़ी का शिक्षा व्यवस्था जैसा निर्माण करेगी वैसा ही देश का भविष्य बनेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रह्मलीन महंत दिग्जियनाथ जी महाराज द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रज्जवलित सेवा-साधना एवं तप की अखंड ज्योति निरंतर जलती रहेगी। समाजिक समरसता और स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रियता का अपना दायित्व गोरक्षपीठ निभाता रहेगा।

राष्ट्रगीत के बाद हुई शोभायात्रा की शुरुआत

उद्घाटन के बाद राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ शोभायात्रा की शुरुआत की गई। शोभा यात्रा में पर्यावरण प्रदूषण, इंसेफेलाइटिस, भ्रष्टाचार, एफडीआई, आंतरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य जागरूकता जैसे विभिन्न मुद्दों को झांकियों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया गया। शोभायात्रा एमपी इंटर कॉलेज कैंपस से निकलकर टाउनहाल, बैंक रोड, विजय चौक, गणेश होटल व गोलघर होते हुए वापस कैंपस में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

सभी गेस्ट्स का किया स्वागत

इस मौके पर चीफ गेस्ट व गेस्ट्स का स्वागत एमपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामजन्म सिंह ने किया। इस अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर की उपस्थिति एवं उनके सानिध्य में मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर, ध्वजारोहण, राष्ट्रनायक महाराणा प्रताप की आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण और ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एक्स वीसी प्रो। यूपी सिंह, मेयर डॉ। सत्या पाण्डेय, एक्स वीसी प्रो। राम अचल सिंह, सदर विधायक डॉ। आरएमडी अग्रवाल, एक्स विधायक अतुल सिंह व एक्स मेयर अंजू चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive