भाई-बहन के स्नेह का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन 30 अगस्त को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस खास त्योहार को देखते हुए मार्केट सजकर तैयार है. दुकानों पर तरह-तरह की राखियां मिल रही हैं. इस बार खास राखियां बहनों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। बहनों ने इस रक्षाबंधन भाई की कलाई पर चाइनीज राखी की बजाय देश का प्यार सजाने का फैसला किया है। दुकानों पर देश में बनी स्टोन, मौली, इलेक्ट्रानिक और कार्टून राखियां बिक रही हैं। इनकी कीमत पांच रुपए से लेकर 300 रुपए तक है। स्वदेशी राखियों से पूरा बाजार सजकर तैयार है।राखियों की खरीदारी शुरू


रक्षाबंधन करीब आते ही बहनों ने राखियां खरीदना शुरू कर दिया है। जो दूसरे राज्यों में नौकरी या पढ़ाई कर रहे हैैं। उन्हें स्पीड पोस्ट भी किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। सिटी की दुकानों पर खरीदारी के लिए पहुंचीं महिलाएं और युवतियां दुकानदार से स्पष्ट कह रही हैं कि चाइनीज राखी के बजाय स्वदेशी राखियां ही दिखाइए। शाहमारुफ और पांडेयहाता के कारोबारी सिर्फ स्वदेशी राखियां बेच रहे हैैं। इसके साथ ही असुरन, कूड़ाघाट, रेती चौक, मेडिकल कॉलेज रोड, गोलघर, बेतियाहाता आदि मार्केट में राखियों की दुकानें सजकर तैयार हैैं। अगर इन दुकानों पर बिकने वाले राखियों के कीमत की बात करें तो बाजार में चावल वाली राखी 10 से लेकर 20 रुपए तक, स्टोन वाली राखी 10 से 150 रुपए तक, कार्टून राखी पांच से लेकर 50 रुपए तक मिल रही है। इनकी खूब डिमांड है।क्या कहते हैं खरीदार

गोलघर में राखी खरीदने आईं स्मृति ने बताया कि उनके भाई गुडग़ांव में रहते हैैं। उनके लिए राखी खरीदी है। स्पीड पोस्ट करेंगी। वहीं, राजगंज निवासी सारिका गुप्ता ने बताया कि हैैंड मेड और स्वदेशी राखियां ही पंसद आ रही हैैं। उसे खरीद लिया है। चाइनीज राखियों से परहेज करती हूं।मार्केट में राखियां - प्राइस नार्मल राखी 1-300 रुपए छोटा भीम कार्टून 5-50 रुपएलाइट वाली राखी 20-100 रुपएरेशम राखी 10-50 रुपए बुटिक राखी 3- 60 रुपएलेडीज कंगन वाली राखी 20- 250 रुपएगिफ्ट हैम्पर 500- 1000 रुपए मेटल की राखी 12-100 रुपएचांदी पॉलिश राखी 12-100 रुपएए डी स्टोन राखी 12-100 रुपए(नोट: पीस के हिसाब से राखी का रेट है.)31 अगस्त को पूरे दिन भाई कलाई में बांधी जा सकेगी राखी

ज्योतिर्विद पं। नरेंद्र उपाध्याय ने बताया, 30 अगस्त (बुधवार) को पूर्णिमा सुबह 10 बजकर 12 मिनट पर लगेगी। इसके लगते ही कुंभ राशि का भद्रा लग जाएगा। रात्रि 8 बजकर 58 मिनट मान रहेगा। इसलिए पूर्णिमा रक्षाबंधन पुनीत कार्य 31 अगस्त (गुरुवार) को सुबह 7.45 बजे तक है। इसके पूर्व या बाद रक्षाबंधन का कार्य किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी।

Posted By: Inextlive