भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन गुरुवार को पूर्णिमा तिथि समाप्त होने के बाद भी पूरे दिन धूमधाम से मनाया गया. बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधी फिर मुंह मीठा कराया और उनके दीर्घायु होने की कामना की.


गोरखपुर (ब्यूरो)। भाइयों ने बहनों को गिफ्ट के साथ ही बहनों को जीवन भर रक्षा करने का वचन दिया। बुधवार की रात भद्रा समाप्त होने के बाद शुभ मुहूर्त में कुछ बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी, लेकिन गुरुवार को पूरे दिन रक्षाबंधन का उत्साह देखने को मिला। बहनों ने सुबह शुभ मुहूर्त सात बजकर 45 मिनट तक राखी बांधी। इसके बाद भी पूरे दिन और देर शाम तक राखी बांधने का सिलसिला चलता रहा।दिन भर चलती रही खरीदारीमिठाई और राखियों की दुकानों पर रही भीड़ रक्षाबंधन के लिए मिठाईयों की बिक्री बुधवार से ही हो रही थी। गुरुवार को सुबह पांच बजे ही राखी और मिठाइयों की दुकानें खुल गईं। दुकानें खुलते ही वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। खरीदारी का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। सोशल मीडिया पर दी बधाई
रक्षाबंधन पर सोशल मीडिया पर बधाइयों का दौर भी खूब चला। बुधवार से बधाइयों का सिलसिला शुरू हुआ था, वह गुरुवार को पूरे दिन चलता रहा। वॉट्सएप स्टेटस के साथ दिन भर विशेज का दौर भी चलता रहा।

Posted By: Inextlive