- संदीप त्रिपाठी के साथ झूठा फंसा रही पुलिस

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : पांच हजार के इनामी संदीप त्रिपाठी को पकड़कर एसटीएफ ने गोरखपुर पुलिस का सिरदर्द कम कर दिया। लेकिन एसटीएफ की कार्रवाई कुछ लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। जांच के दायरे में आए लोग खुद को बेकसूर बताते हुए एसटीएफ गोरखपुर यूनिट को दोषी बता रहे हैं। डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्रनेता राजीव ऋषि ने फर्जी ढंग से फंसाए जाने का आरोप लगाया। सीएम को पत्र लिखकर राजीव ऋषि तिवारी ने कहा कि गोरखपुर पुलिस ने उसको फर्जी ढंग से फंसाया। छात्र नेता ने पूरे मामले की जांच की मांग की है।

यहां बता दें कि मंडे नाइट एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने शातिर संदीप त्रिपाठी को अरेस्ट किया। पूछताछ में उसने बताया कि राजीव ऋषि तिवारी, पिंटू सिंह, विजय कसौधन, सिद्धांत, अरुण और छोटू उसकी मदद करते हैं। संदीप त्रिपाठी के बयानों के आधार पर अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

Posted By: Inextlive