नेशनल शूटिंग प्लेयर सौरभ सिंह गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया है. आरपेा है कि वह उड़ीसा से बिहार के रास्ते गोरखपुर गांजा की खेप ला रहा था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।बताया जा रहा है कि अवैध गांजा को हाई प्रोफाइल पार्टी और हुक्का बार में खपाया जा रहा था। जिसकी सौरभ को अच्छी कीमत मिल रही थी। कम समय में अधिक पैसा कमाने की चाहत में नेशनल खिलाड़ी गांजा की तस्करी करने लगा। राजघाट पुलिस ने 15 किलो गांजा के साथ मास्टरमाइंड रामगढ़ताल विवेकपुरम निवासी सौरभ सिंह, बिहार के मोहम्मद जहीर आलम और युनूस राउत को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने उनके पास से 15 किलो गांजा, इनोवा क्रेटा कार, मोटरसाइकिल, दो लैपटॉप और 41400 रुपए भी बरामद किया है।अच्छा शूटर है सौरभ
एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि नेशनल शूटर सौरभ अच्छा खिलाड़ी भी है। इसने शूटिंग टूर्नामेंट में कई अवार्ड जीते हैं। एसपी सिटी ने बताया कि गांजा उड़ीसा से कार के जरिए बिहार होते हुए गोरखपुर लाया जाता था। यह गांजा सौरभ ही मांगाता था। सौरभ अबतक तीन बार गोरखपुर में उड़ीसा से गांजा ला चुका है। गाजा गोरखपुर में शौकीनों को बेचने का कार्य होता था। सौरभ नेटवर्क खंगाल रही पुलिसबताया जा रहा है कि सौरभ का गोरखपुर हाई प्रोफाइल लोगों से संबंध है। पुलिस मास्टरमाइंड गांजा तस्कर सौरभ सिंह के नेटवर्क को खंगाल रही है।

Posted By: Inextlive