किश्त पर आई 10 कार खरीदना युवक को इतना भारी पड़ गया. उस कार की किश्त भरने के लिए वो गांजा तस्कर बन गया. राजघाट थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार में सवार दो लोगों को अरेस्ट किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।कार की तलाशी में उसमे दस किलो गांजा मिला। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा। बिहार से खरीदकर लाए गांजाएसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर में पुलिस गौ तस्करों को पकडऩे के लिए हार्बट बंधा तिराहे पर चेकिंग कर रही थी। इसी वक्त एक कार चेकिंग देखकर वापस गाड़ी मोडऩे लगी। जिसपर पुलिस को शक हुआ। तेजी से दौड़कर पुलिस ने कार को मुडऩे से पहले रोक लिया। गाड़ी की तलाशी में दस किलो गांजा मिला। गाड़ी में सवार दो युवकों की पहचान कुशीनगर निवासी गोरख मद्धेशिया और जुगेश कुमार के रूप में हुई। इन युवकों ने बताया कि बिहार के तस्कर से गांजा खरीदकर गोरखपुर लाते हैं। किश्त जमा नहीं कर पाया तब बना तस्कर
पकड़े गए तस्कर गोरख ने बताया कि उसने आई-10 कार खरीदी थी। जिसकी वो किश्त नहीं भर पा रहा था। इसलिए वो गांजा की तस्करी करने लगा। ताकि कार की किश्त जाम हो सके। बिहार के तस्कर की हो रही तलाश


एसपी सिटी ने बताया कि बिहार के तस्कर को पकडऩे के लिए टीम भेजी गई है। बहुत जल्द उसे भी अरेस्ट कर लिया जाएगा। अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चल रहा है। पकड़े गए दोनों तस्करों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस को नहीं मिला है।

Posted By: Inextlive