बारिश, ठंड, सफाई का भी निकला दम
- दिन भर की बारिश में पब्लिक के सामने खड़ी हुई परेशानी
- शहर की कई गलियों में वॉटरलॉगिंग के कारण हुई दिक्कत GORAKHPUR: शहर में गुरुवार रात से ही शुरू हुई बारिश ने पब्लिक के लिए दिक्कत खड़ी कर दी। शुक्रवार को भी दिनभर रुक-रुक कर पानी बरसने से लोगों को काफी सांसत झेलनी पड़ी। इस दौरान जहां मौसम में बढ़ी ठंड के चलते दिक्कत हुई। वहीं, मुख्य सड़कों पर फैले कीचड़ ने रास्ता चलना मुश्किल कर दिया। कई मोहल्लों में तो वॉटरलॉगिंग की स्थिति बन गई। सबसे अधिक परेशानी दोपहर दो बजे के बाद हुई बारिश के चलते हुई। ठंड की बारिश में ही डूबा शहरनगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल शुक्रवार की बारिश में खुल गई। सुबह से लेकर शाम चार बजे तक होती रही बारिश में शहर की मुख्य सड़कें जहां कीचड़ फैल गया। वहीं, गलियां पानी से भर गईं। बता दें, दिसंबर में नगर निगम ने नाले और नालियों के सफाई कार्य में लगभग 10 लाख रुपए खर्च किए थे। बावजूद इसके स्थिति ये है कि जरा सी बारिश होते ही जलजमाव की समस्या ने फिर भयावह रूप ले लिया। सबसे अधिक परेशानी शहर के बाहरी और मार्केट वाले एरिया में हुई। जहां सड़कों पर पानी जमा होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई।
कीचड़ ने किया चलना मुश्किल वहीं, दिनभर हुई बारिश के बाद शहर की प्रमुख सड़कों पर फैले कीचड़ के चलते लोगों को रास्ता चलने में काफी दिक्कत हुई। इस दौरान गोलघर, विजय चौक, अली नगर, बक्शीपुर, जुबिली इंटर कॉलेज के सामने, बेतियाहाता, अलहदादपुर, घंटाघर, हांसूपुर और बैंक रोड, लालडिग्गी, साहबगंज मंडी, नखास, दीवान बाजार, जाफरा बाजार, दाउदपुर चौराहा, हरिओम नगर चौराहा, आरटीओ रोड, जिला परिषद रोड, टाउनहाल से बैंक रोड, हट्टी माई मंदिर रोड और सुमेर सागर रोड पर कीचड़ के चलते आवागमन प्रभावित रहा। गलियां भी डूब गईं दिनभर हुई बारिश ने मोहल्लों की भी स्थिति खराब कर दी। सैकड़ों मोहल्लों के लोग वॉटरलॉगिंग की समस्या से जूझते रहे। इस दौरान हूमायुंपुर, रानीबाग, रुस्तमपुर, फुलवरिया, चिलमापुर, दिव्यनगर, भैरोपुर, गायत्री नगर, करीम नगर, संत हुसैन नगर, सेमरा, राप्तीनगर फेज फोर, रामजानकी नगर, लच्छीपुर, नया गांव, महेवा आदि जगहों पर भारी जलजमाव हो गया।