साल के पहले दिन बेईमान हुआ मौसम
- सुबह से बादलों के पीछे छुपा सूरज
- वहीं हल्की-हल्की बारिश ने बढ़ाई गलन GORAKHPUR : नए साल के जश्न के लिए 2014 के आखिरी दिन मौसम ने गोरखपुराइट्स को एंज्वाय करने का पूरा मौका दिया। मगर साल की शुरुआत के साथ ही वह बेईमान हो चला। वेंस्डे को निकली धूप का असर थर्सडे को कहीं से भी नजर नहीं आया। सुबह से ही सूरज बादलों के पीछे छिपा रहा, जिसकी वजह से दिनभर धूप का दीदार न हो सका। इन सबके बीच हल्की-हल्की बारिश ने सिहरन और बढ़ा दी। मौसम के इस सौतेले रुख की वजह से ठंड में तो कोई खास इजाफा नहीं हुआ, लेकिन लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया। दिनभर होती रही बूंदा-बांदीमौसम के सौतेले रुख का असर चंद घंटे नहीं बल्कि पूरा दिन जारी रहा। सुबह से ही सूरज के दीदार न होने से मौसम में थोड़ा ठंड थी। साढ़े 10 बजते-बजते बूंदा-बांदी शुरू हो गई, जो पूरा दिन जारी रही। मौसम विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2009 के बाद दिसंबर मंथ में बारिश हुई है। थर्सडे को पूरे दिन हुई बारिश में कभी सख्ती तो कभी नरमी दिखाई दी। हल्की-फुल्की बारिश की वजह से रोड्स पर निकलना भी दूभर हो गया। मौसम की विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो दिनभर में 1.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
EXTREME WEATHER IN DECEMBER Year Highest Lowest Rainfall (mm) Max(Date) Min(Date) 2013 27.2(03) 5.4(30) 0.0 2012 27.2(11) 5.1(27) 0.0 2011 29.3(02) 4.5(25) 0.0 2010 29.4(08) 5.6(24) 0.0 2009 26.4(05) 4.8(29) 4.1(31) Weather Forecast Date Min Max Forecast 02 Jan 13 18 Partly cloudy sky with possibility of rain 03 Jan 12 18 Partly cloudy sky with possibility of rain 04 Jan 10 20 Mist 05 Jan 9 22 Fog 06 Jan 8 20 Fog 07 Jan 8 19 Fog