- ट्यूज्डे को बारिश के साथ गुल हुई कई मोहल्लों की बिजली

- सिटी के बाहरी एरिया में बन गई जल जमाव की हालत

GORAKHPUR : नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही से बारिश होते ही गोरखपुराइट्स के लिए दुश्वारियां शुरू हो जाती है। चार बूंदे गिरते ही बिजली गुल हो जाती है तो लाखों रुपए सफाई के नाम पर खर्च होने के बावजूद सिटी की गलियां डूब जाती हैं।

तो इसलिए होता है फॉल्ट

बारिश होते ही सिटी के बिछिया, पादरी बाजार, राजेंद्र नगर पश्चिमी, बहरामपुर जैसे एरिया में फॉल्ट होना तय है। ट्यूज्डे को हुई बारिश ने इन मोहल्लों की बिजली एक बार फिर गुल कर दी। एसडीओ हेमंत सिंह का कहना है कि इन एरिया के तार बहुत पुराने हो गए हैं। जैसे ही बारिश होती है, तार टूट जाते हैं या इंसुलेटर के पास कार्बन जमा हो जाता है। इस वजह से बिजली गुल हो जाती है। ट्यूज्डे को सिटी के तिवारीपुर, अंधियारीबाग एरिया में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल रही। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज में तार टूटने के कारण सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक बिजली गुल रही।

घर से निकलना हो गया मुश्किल

सिटी के रानीबाग, तारामंडल, चिलमापुर, साकेत नगर, लोहिया नगर, चक्सा हुसैन, हड़हवा फाटक जैसे आधे दर्जन एरिया की सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। लोग घरों से चप्पल या जूता हाथ में लेकर अपनी मंजिल की ओर निकले। मार्केट वाले एरियाज में बारिश के कारण सड़कों पर कीचड़ जमा हो गया।

Posted By: Inextlive