- सिटी में संडे दोपहर को हुई बारिश से सड़क पर फैला कीचड़

- सिटी के बाहरी एरिया की गलियों में लगा पानी

GORAKHPUR:

संडे की दोपहर हुई बारिश ने पिछले कई दिनों से गर्मी से परेशान गोरखपुराइट्स को थोड़ी राहत तो दी, लेकिन उससे ज्यादा आफत और मुश्किलें भी खड़ी कर दीं। नगर निगम और बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शहर में नरक से बदतर हालत पैदा हो गए। सिटी के वीआईपी एरिया में बारिश का पानी तो कुछ ही देर में निकल गया, लेकिन पीछे कीचड़ छोड़ गया। बाहरी एरिया की कई गलियों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया। जिसके कारण लोगों को चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। वहीं कई एरियाज में लोकल फॉल्ट के कारण घंटों बिजली गुल रही। जल जमाव होने के कारण लोग घरों से निकलने से बचते रहे, वहीं बिजली न होने से गर्मी के कारण और परेशानी का सामना करना पड़ गया।

नगर निगम की खुल गई पोल

सिटी में बारिश होते ही नगर निगम की सफाई की पोल खुल गई। कई एरियाज में बारिश के साथ नाले और नालियां उफान मारकर सड़क पर बहने लगी। एक घंटे में बारिश के बंद होने के बाद धीरे-धीरे पानी सड़क से हट गया, लेकिन पानी के साथ आया कचरा सड़क पर फैल गया, जिसके कारण पैदल आने जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। वहीं सिटी के बाहरी एरिया लालडिग्गी, रेती चौक, बेतियाहाता, धर्मशाला बाजार, अली नगर, रसूलपुर सहित सिटी के सभी हिस्से की गलियां और मेन रोड पर दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया।

कई मोहल्लों की बिजली गुल

बारिश के चलते सिटी के कई एरिया से बिजली गुल हो गई। बिछिया, तिवारीपुर, राप्तीनगर, मोहद्दीपुर, नंदानगर, इलाहीबाग, अधियारीबाग और रुस्तमपुर सहित कई एरिया में दोपहर दो बजे से लेकर देर शाम तक बिजली गुल रही। वहीं हुमायूंपुर उत्तरी के जगेसर पासी चौराहे के पास तार टूटने के कारण संडे की सुबह 5 बजे से लेकर रात 7 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

Posted By: Inextlive