- 22 जुलाई को बारिश की संभावना, सुबह 5.30 बजे तक बरस सकता है पानी

- वहीं बुधवार से शुरू हो रहा है सावन का महीना

- जिम्मेदारों के माथे पर आया पसीना, लगातार बारिश से बढ़ रही हैं मुश्किलें

GORAKHPUR: वीआईपी दौरा और मानसून की बारिश ने जिम्मेदारों के माथे पर शिकन ला दी है। पीएम नरेंद्र मोदी के आमद की तैयारियों में लगे प्रशासनिक अफसरों को पहले से ही बारिश ने काफी परेशान कर रखा था, अब मौसम विभाग के अनुमान ने उनकी नीदें उड़ा दी हैं। मौसम विभाग ने 21 जुलाई की रात 12 बजे से 22 जुलाई की सुबह 5.30 तक बारिश की उम्मीद जताई है। इसके बाद हल्की-फुल्की बूंदा-बांदी हो सकती है। हालांकि मानूसन की बारिश की रफ्तार और कंडीशन में लगातार चेंज हो रहा है, जिसकी वजह से 22 जुलाई को मौसम कैसा रहेगा, इसको लेकर संशय है।

सुबह के बाद खुल जाएगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक शफीक सिद्दीकी ने बताया कि मानसून यूपी में पूरी तरह से एंटर हो चुका है। इसलिए लगातार बारिश हो रही है। 22 जुलाई को रात 1 बजे से सुबह 5.30 तक लाइट टू हेवी रेन हो सकती है। वहीं, सुबह 6 बजे के बाद हल्की-फुल्की बरसात होने की संभावना है। इसके बाद दिन भर या तो बदली रहेगी या फिर मौसम साफ हो सकता है और धूप निकल सकती है। वहीं, 24 से 25 तक ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है। इस दौरान मॉडरेट रेन होगी। इसके बाद मानसून फिर रफ्तार पकड़ेगा और भारी बारिश की संभावना है।

काफी हो चुके हैं परेशान

पीएम नरेंद्र मोदी के आने की तैयारियां एक हफ्ता पहले शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान दौरान पहले तो बांस-बल्ली लगाने में शासन को कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ी, लेकिन जब मौसम का मिजाज बदला और मानूसन ने दस्तक दी तो इसके बाद मानो आफत आ गई। पिछले तीन दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से पूरा सभा स्थल पानी और दलदल में तब्दील हो गया। वहां से पानी निकालने के लिए जिम्मेदार दिन भर दौड़ लगाते रहे और वहां की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराने में लगे रहे।

प्रशासन न करे इंतजाम

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश की वजह से सभा स्थल पर पानी-पानी नजर आने लगा। इसके लिए म्यूनिसिपल कमिश्नर बीएन सिंह के निर्देश पर कई पंपिंग सेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है। वहीं रोड से स्टेज तक पहुंचने में ज्यादा परेशानी न हो इसके लिए वहां ईट बिछा दी गई है। इतना ही नहीं स्टेज के ऊपर भी टेंट लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। प्रशासनिक अफसरों की मानें तो पीएम के आने की तैयारियां करीब-करीब पूरी की जा चुकी हैं। सिर्फ फिनिशिंग का काम बचा है, जो 21 जुलाई तक पूरा कर लिया जाएगा।

वर्जन

मानसून आ चुका है, इस वजह से पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। 21 जुलाई की रात से 22 जुलाई की सुबह 5.30 तक बारिश हो सकती है। इसके बाद मौसम साफ रहेगा, या फिर हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है।

- शफीक सिद्दीकी, मौसम वैज्ञानिक, नई दिल्ली

प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां पूरी कर ली हैं। सिर्फ कुछ फिनिशिंग का काम बचा है, वह भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है, जिसके मद्देनजर भी तैयारियां कर ली गई हैं। ईट के साथ बालू के भी इंतजाम हैं, जिससे कि किसी तरह की परेशानी न हो।

- डॉ। मन्नान अख्तर, सीडीओ, गोरखपुर

Posted By: Inextlive