रजिस्टर में दर्ज करिए हर जांच
- खजनी तहसील दिवस में पहुंचे डीएम
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : तहसील दिवस पर बारिश का असर नजर आया। खजनी तहसील पर डीएम की मौजूदगी के बावजूद लोगों की भीड़ कम रही। सदर तहसील में अफसर, फरियादियों का इंतजार करते रहे। डीएम रंजन कुमार ने कहा तहसील दिवस में आने वाले मामलों को संबंधित अफसर तेजी से निपटाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग में तहसील दिवस के मामले दर्ज किए जाएं। उन्होंने आदेश दिया कि रजिस्टर में इस बात का जरूर जिक्र किया जाए कि जांच करने कौन पहुंचा। उसने किस व्यक्ति से मिलकर जांच पूरी की। इससे मामलों के निस्तारण में पारदर्शिता बनी रहेगी। 90 शिकायतों में पांच का हुआ निस्तारणट्यूज्डे को तहसील सदर में 90 मामले सामने आए। इनमें पांच मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। खजनी में डीएम की मौजूदगी में 96 एप्लीकेशन आए जिनमें नौ का समाधान मौके पर कर दिया गया। अन्य तहसीलों में शिकायतकर्ताओं की भीड़ कम रही। अफसरों का कहना है कि बारिश होने से फरियादी नहीं जुट सके।