25 के बाद बरसेंगे बदरा
- अभी थोड़ा और परेशान करेगा मौसम
- टेंप्रेचर डिफरेंस बढ़ने से बढ़ कम हुई गलन GORAKHPUR : पिछले दो दिनों से निकली कड़ी धूप ने गोरखपुराइट्स को काफी राहत दी है। घरों में कैद लोगों धूप निकलने के बाद बाहर आने की हिम्मत जुटा सके हैं, लेकिन यह सिर्फ कुछ दिनों के लिए है। वह इसलिए कि ख्भ् जनवरी के बाद एक बार फिर मौसम गोरखपुराइट्स को परेशान करेगा। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी मौसम में अनइवेन चेंजेज देखने को मिलेंगे। आने वाले दिनों में कोहरा और ठंड भी गोरखपुराइट्स को परेशान करेगी। वहीं ख्भ् जनवरी के बाद सिटी में पानी बरसने के आसार है, जिससे ठंड से एक बार फिर दो चार होना पड़ेगा। धूप ने दी काफी राहतमौसम का सख्त मिजाज वेंस्डे से काफी नरम होने लगा। थर्सडे को मौसम गोरखपुराइट्स पर पूरी तरह से मेहरबान रहा। इस दौरान दिन भर खिली कड़ी धूप ने सिटी के लोगों को काफी राहत दी। वेंस्डे को धूप निकलने के बाद भी लोगों को काफी गलन महसूस हुई, लेकिन थर्सडे को धूप की सख्ती इस कदर बढ़ गई कि उनका काम सिर्फ एक स्वेटर या जैकेट की हेल्प से चला। इससे पहले उन्हें इनर के साथ ही स्वेटर और जैकेट सभी कुछ पहनना पड़ रहा था।
मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस बढ़ा
पिछले कई दिनों से काफी गड़बड़ चल रहा मौसम का मिजाज वेंस्डे से ट्रैक पर आ गया। इस दौरान मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस अब बढ़ने लगा है, जिससे कि मौसम से गलन भी कम होने लगी है। जनवरी की शुरुआत से ही मौसम की उठापटक का सिलसिला जारी है। ख्ख् जनवरी को टेंप्रेचर डिफरेंस क्9.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो ख्क् जनवरी को क्म्.ब् था। वहीं ख्0 जनवरी को यह म् डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। आगे मौसम थोड़ा चेंज होगा और थोड़ा बदली रहेगी। ख्भ्-ख्म् जनवरी के पास गोरखपुर में बारिश होने की संभावना है। - जेपी गुप्ता, मौसम वैज्ञानिक यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर डेट मैक्सिमम मिनिमम ख्ख् जनवरी ख्फ्.फ् 0फ्.ब् ख्क् जनवरी क्9.8 0फ्.ब् ख्0 जनवरी क्ब्.म् 08.भ् क्9 जनवरी क्ख्.ख् 08.ख् क्8 जनवरी क्फ्.7 07.म् फोरकास्ट - डेट मैक्सिमम मिनिममख्फ् जनवरी ख्क्.0 0म्.0
ख्ब् जनवरी ख्0.0 08.0 ख्भ् जनवरी क्8.0 क्0.0 ख्म् जनवरी क्7.0 क्क्.0