Gorakhpur News : रील के लिए रियल में टेंशन, रेलवे लेगा अब एक्शन
गोरखपुर (ब्यूरो)।स्टेशन पर ट्रेन पकडऩे के लिए आने वाले टीनेजर्स के रील बनाने और यू-ट्यूब के लिए डॉक्यूमेंट्री की शूटिंग के वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई रेलवे की आरपीएफ की तरफ से की जाएगी। इसके लिए आरपीएफ सीनियर कमांडेंट की तरफ से सभी थाना प्रभारियों को गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। शूटिंग के चक्कर में छूट गई ट्रेन
गोरखपुर रेलवे स्टेशन की खूबसूरती दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। प्लेटफॉर्म से लेकर बाहर कैंपस तक सुंदरता आकर्षित करने वाला हो चुका है। ऐसे में शूटिंग के लिए बेहतर जगह भी यंगस्टर्स समझ रहे हैैं। ट्रेन पकडऩे के लिए आने वाले मुसाफिर भी ट्रेन के भीतर से लेकर प्लेटफॉर्म पर शूटिंग कर रहे हैैं। ताकि व्यूज, लाइक और कमेंट्स बेहतर मिल सके। लेकिन स्टेशन पर देर से पहुंचने पर ट्रेन छूटने की घटनाएं तो अक्सर होती हैं लेकिन समय पर पहुंचकर ट्रेन के पास खड़े होने के बावजूद भी अगर ट्रेन छूट जाए तो थोड़ी हैरानी जरूर होगी। इन दिनों गोरखपुर जंक्शन पर दो युवकों की रील बनाने के चक्कर में ट्रेन ही छूट गई। रील बनाने में मशगूल युवक अपने कोच के पास ही खड़े थे लेकिन सबसे पीछे होने की वजह से वे हार्न नहीं सुन सके और ट्रेन रवाना हो गई। ट्रेन चलने के बाद वो दौड़े तो जरूर लेकिन ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से दोनों ने ट्रेन में न चढऩा ही बेहतर समझा।पकडऩा था दुर्ग एक्सप्रेसआरपीएफ की माने तो ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आकर खड़ी हुई ट्रेन आने के बाद इंजन से सबसे पीछे सेकेंड एसी के सामने दो युवक एक बैग लिए हुए खड़े थे। काफी देर बात करते रहे और ट्रेन छूटने के एन कुछ ही सेकेंड पहले रील बनाने लगे। एक युवक पीछे की तरफ से आ रहा था और दूसरा ट्रेन के साथ ही उसका वीडियो बना रहा था। कुछ ही सेकेंड में दोनों रील बनाने में पूरी तरह से मशगूल हो गए। अभी वह कुछ समझ पाते ही कि ट्रेन चल पड़ी। दोनों ने बैग ट्रेन में रखने के बजाए बाहर बेंच पर रखा था। वह बैग उठाकर ट्रेन में चढऩे की कोशिश करते कि इसके पहले ट्रेन ज्यादा आगे निकल गई। एक ने हिम्मत दिखाकर दौडऩे की कोशिश की लेकिन उसने रुकना ही बेहतर समझा। लिहाजा दोनों की ट्रेन छूट गई। दोनों को दुर्ग तक की यात्रा करनी थी। इन ट्रेनों में आए रील बनाने के मामले - कृषक एक्सप्रेस - चौरीचौरा एक्सप्रेस - दुर्ग एक्सप्रेस - आम्रपाली एक्सप्रेस
- अमरनाथ एक्सप्रेस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए रील बनाना यह गलत है। इस चक्कर में कई यात्रियों के ट्रेन छूट गए, इसको लेकर सख्ती बरती जा रही है। लेकिन सभी आरपीएफ पोस्ट को बताया जा चुका है कि इस तरह का मामला अगर प्लेटफॉर्म पर आता है। उसे समझाएं और चालान भी करें ताकि इस तरह के रील न बना सके।चंद्र मोहन मिश्रा, सीनियर कमांडेंट, आरपीएफ