रेल लाइन के टुकड़ों के साथ पकड़ा गया शातिर
- डोमिनगढ़ स्टेशन के पास से सीआईबी और आरपीएफ की टीम को मिली सफलता
- अंधेरे का फायदा उठाकर शातिर के चार साथी हुए फरार GORAKHPUR: रेलवे की सीआईबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास से ख्ख् अदद रेल लाइन के टुकड़ों के साथ एक शख्स को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी को रेल संपत्ति अवैध कब्जा अधिनियम के तहत अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है। डोमिनगढ़ स्टेशन से पकड़ा गया शातिरमुखबिर की सूचना पर मध्य रात्रि करीब क्.ख्0 बजे सीआईबी प्रभारी अमरनाथ, बस्ती प्रभारी राजेश कुमार और आरपीएफ पोस्ट प्रभारी नरेंद्र कुमार संयुक्त रूप से डोमिनगढ़ स्टेशन पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास खड़ी पिकअप संख्या यूपी-भ्क् पी 8म्फ्भ् को चेक किया गया, जिसमें ख्ख् अदद रेल लाइन के टुकड़े बरामद किए। इनकी कीमत करीब क्8,900 रुपए है। वहीं मौके से अभियुक्त अमजद अली को भी अरेस्ट कर लिया गया।
बेहद शातिर है गैंगसीआईबी प्रभारी अमरनाथ ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अमजद अली के अलावा चार और अन्य व्यक्ति भी थे, जो अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। फरार होने वालों में खुर्शीद खान, चमन, नौशाद और चांद शामिल है। सीआईबी की मानें तो धर्मशाला के पास खड़ी एलटीटी से ख्8 अदद बैट्री चोरी मामले में खुर्शीद के यहां इसी पिकअप का इस्तेमाल किया गया था। सीआईबी की मानें तो यह गिरोह बेहद ही शातिर है। इनके गैंग के पर्दाफाश के लिए टीम लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही फरार चल रहे बाकी सदस्यों को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा।
सीआईबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने रेल संपत्ति के साथ चोर को रंगे हाथ पकड़ा है। आगे के लिए भी इन्हें दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस गैंग के बाकी सदस्यों को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। विजय खातरकर, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त