- 1 अप्रैल से टिकट सिस्टम में काफी चेंज, तत्काल के दौरान रहेगी पाबंदी

- आईआरसीटीसी के थ्रू एक बार लॉगिन कर सिर्फ बना सकेंगे एक ही टिकट

- 120 दिन पहले होगा रिजर्वेशन, वहीं प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए करनी होगी जेब ढीली

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : अप्रैल मंथ की शुरुआत के साथ रेलवे में कई बड़े बदलाव नजर आएंगे। एक तरफ जहां टिकट दलालों पर लगाम लगेगी, वहीं दूसरी ओर नेट के थ्रू टिकट बुक करने वाले यूजर्स को थोड़ा परेशानी उठानी पड़ेगी। इसके अलावा एडवांस जर्नी प्लान करने वाले पैसेंजर्स को थोड़ा राहत मिलेगी और वह 60 की बजाए 120 दिन पहले ही अपना टिकट बुक करा सकेंगे। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर अगर एंट्री करनी है, तो उन्हें सहजनवां जाने से भी ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा।

एक बार लॉगिन पर बनेगा एक टिकट

टिकट दलालों पर लगाम कसने के लिए आईआरसीटीसी ने भी एक अप्रैल से नई पहल शुरू करने की तैयारी की है। इसके तहत एक अप्रैल से अब एक बार लॉगिन करने पर यूजर महज 1 टिकट ही बना सकेंगे। इससे जहां लॉगिन और लॉगआउट के दौरान लगने वाले वक्त में जेनुइन यूजर्स अपना टिकट बना सकेंगे, वहीं ई-टिकट का फायदा उठाने वाले दलालों की कमाई भी बंद हो जाएगी। नई स्कीम तत्काल ऑवर्स के दौरान सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ई-टिकटिंग में लागू होगी। इस दौरान अगर ऑनवर्ड जर्नी करनी है तो इससे थोड़ा छूट मिलेगी। इसके लिए रेल मंत्रालय ने आईआरसीटीसी को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

120 दिन पहले करा सकेंगे रिजर्वेशन

अप्रैल से रिजर्वेशन पीरियड को लेकर भी रेलवेज बड़ा चेंज करने जा रहा है। रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल बजट में घोषणा की थी कि अब रिजर्वेशन कराने के लिए और पहले मौका मिलेगा और पैसेंजर्स 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा सकेंगे। हालांकि स्पेशल ऑकेजन और निर्धारित डेट पर चलने वाली गाडि़यों में पुराना ही रूल लागू होगा। फॉरेन टूरिस्ट 360 दिन पहले ही रिजर्वेशन करा सकते हैं। रेलवे की यह स्कीम भी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी। इसके साथ ही अब प्लेटफॉर्म पर वक्त बिताना भी काफी महंगा हो जाएगा। रेलवे मिनिस्ट्री ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी दोगुने कर दिए हैं, यह भी नए फाइनेंशियल इयर की शुरुआत के साथ लागू हो जाएगा।

एक अप्रैल से रेलवे में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पैसेंजर्स को सहूलियत प्रदान करने के लिए ही ये सारे परिवर्तन किए जा रहे हैं।

आलोक कुमार सिंह, सीपीआरओ एनईआर

Posted By: Inextlive