खाकी पहनकर ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों की अब खैर नहीं होगी. रेलवे की कॉमर्शियल डिपार्टमेंट व आरपीएफ की संयुक्त टीम एनई रेलवे की ट्रेनों में इन पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए मेगा कैंपेन चलाया जाएगा। इसकी तैयारी हो चुकी है और बाकायदा इसके लिए टीम भी बना दी गई है। टीटीई के साथ हुई थी अभद्रता10 मार्च को 15097 (जम्मू तवी अमरनाथ एक्सप्रेस) ट्रेन के एसी कोच में पुलिस कर्मियों द्वारा बिना टिकट यात्रा करने व टीटीई के साथ अभद्र व्यवहार करने के बाद मामला गंभीर होते देख कार्रवाई के लिए रेलवे ने मन बनाया है। इसके लिए एनई रेलवे सहायक वाणिज्य प्रबंधक की तरफ से गोरखपुर, बस्ती, गोंडा व लखनऊ स्टेशन पर टिकट जांच कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे ट्रेनों में टिकट जांज के दौरान किसी भी पुलिस कर्मी के बिना टिकट यात्रा करते पाए जाने पर तत्काल वाणिज्य नियंत्रक को सूचित करने के साथ-साथ कैप्टन रिपोर्ट में इसकी डायरी करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस कर्मियों द्वारा अक्सर दुव्र्यवहार किया जाता है। टिकट जांच के दौरान उनके पास टिकट नहीं मिलता है। ऐसेे में इनके खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अक्सर रेलवे की तरफ से किलाबंदी आपरेशन में टिकट जांच के दौरान पुलिस कर्मियों के पास टिकट नहीं मिलता है। - राजेश कुमार सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive