Railway News : रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए जीएम ने किया इंस्पेक्शन
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस दौरान जीएम ने रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए बनाई जा रही योजना के संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि प्लानिंग के हिसाब से कार्य कराएं जाने चाहिए। एसी लाउंज से शुरू हुआ निरीक्षण जीएम ने इंस्पेक्शन के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर स्थित एसी लाउंज से निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने प्रथम श्रेणी प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, पहुंच मार्ग, प्लेटफॉर्म संख्या 9, सेकेंड एंट्री गेट पर स्थित यात्री सुविधाओं का निरीक्षण कर सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जीएम के साथ निरीक्षण में अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, सचिव/महाप्रबंधक डीके खरे, सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के साथ विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। सिटी ऑफ सेंटर के रूप में होगा विकसित
गोरखपुर जंक्शन के भवन के री-डेवलपमेंट को लेकर तैयारी लास्ट फेज में है। इसे सिटी ऑफ सेंटर के रूप में विकसित करने की योजना है। तकनीकी एवं वित्तीय उपयोगिता के अध्ययन के लिए मेसर्स एरीनेम कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को कंसलटेंट नियुक्त किया गया है। पिछले दिनों एजेंसी के जिम्मेदारों ने जीएम व अन्य अफसरों के सामने डिजाइन को प्रस्तुत किया था। डिजाइन लगभग फाइनल हो गई है। इसे होली के पहले फाइनल कर दिया जाएगा। आर्किटेक्चरल डिजाइनिंग के साथ विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार होने के बाद रेलवे प्रशासन, राज्य सरकार से वार्ता करेगा। जिसके बाद स्टीमेट तैयार होगा।