रेलवे और जीएमसी की पहल से चमकेगा स्टेशन
- रेलवे और जीएमसी के ऑफिसर्स के बीच डिफरेंट मुद्दों पर हुआ डिस्कशन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर जंक्शन को चमकाने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन और जीएमसी साथ-साथ कदम बढ़ाएंगे। इस सिलसिले में दोनों डिपार्टमेंट्स के आला अधिकारियों के बीच कोऑर्डिनेशन मीटिंग ऑर्गेनाइज की गई। इसमें रेलवे स्टेशन के परिक्षेत्र के रख-रखाव, वॉटर लॉगिंग, गंदगी, एनक्रोचमेंट, आवारा जानवरों को हटाने जैसी प्रॉब्लम पर डिस्कशन किया गया। इसमें रेलवे की ओर से जीएम राजीव मिश्र, सीसीएम एसी लाठे, डॉ। आरके शर्मा, ओपी अग्रवाल, अमित सिंह, जितेंद्र कुमार, आशीष भाटिया, संजय यादव, सीएम चौधरी, जेपी सिंह के साथ मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जीएमसी की ओर से मेयर डॉ। सत्या पांडेय, नगर आयुक्त आरके त्यागी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रबीस चंद, चीफ इंजीनियर एसके केसरी और लेखाधिकारी बृजेश सिंह मौजूद रहे। रेलवे ने रखी डिमांडजीएम राजीव मिश्र ने रेलवे स्टेशन के नार्थ साइड में नए गेट के पास साफ-सफाई की चर्चा की। वहीं सीनियर ऑफिसर्स ने एंट्री एंड एग्जिट प्वाइंट्स की साफ-सफाई, नाले की सफाई, स्टेशन कैंपस में आवारा जानवरों पर रोक और उनकी धर-पकड़ के लिए मेयर से बात की। वहीं टेंपो स्टैंड हटाने, एनक्रोचमेंट रोकने के साथ ही सौंदर्यीकरण में बाधक मुद्दों पर डिस्कशन किया गया। इस पर मेयर और नगर आयुक्त ने प्रॉब्लम को शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया।
जीएमसी ने भी रखी डिमांड
रेलवे की डिमांड पर पॉजिटिव रिस्पांस देने के बाद मेयर सत्या पांडेय ने भी रेलवे से कुछ डिमांड की। डॉ। सत्या पांडेय ने सौंदर्यीकरण और स्टैंड बनाने, तरंग क्रॉसिंग पर अंडरपास बनाने, आरपीएफ बैरक के बगल में सड़क बनाने के लिए जगह की डिमांड की। इसके साथ ही सूरजकुंड क्रॉसिंग पर छोटी गाडि़यों के लिए अंडरपास बनाने के लिए सहयोग की मांग की। मेयर ने इसमें आने वाले खर्च का पेमेंट करने की भी बात कही। इस पर जीएम ने संबंधित अधिकारियों की कमेटी बनाकर प्रॉब्लम सॉर्ट आउट करने के लिए साइट सर्वे करने के निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमण हटाने के लिए आरपीएफ का सहयोग देने का भी आश्वासन किया। इसके साथ कई अहम मुद्दों पर डिस्कशन किया गया। सेक्रेटरी टू जीएम अमित सिंह ने सभी को धन्यवाद किया।