रेल इंजीनियर्स ने मनाया विरोध दिवस
GORAKHPUR : एनई रेलवे के रेल इंजीनियर्स ने थर्सडे को विरोध दिवस मनाया। इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर एसोसिएशन की सेंट्रल एग्जिक्युटिव कमेटी के दिशा निर्देश पर उन्होंने लंबित क्भ् जायज मांगों को स्वीकार न किए जाने का विरोध किया। वहीं उनकी डिमांड्स को जल्द स्वीकार करने का आग्रह किया। इस मौके पर जोनल सचिव रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रेल एडमिनिस्ट्रेशन पांचवें और छठे पे कमीशन में रेल इंजीनियर्स को नजरअंदाज किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि रेलवे बोर्ड की विभागीय अनियमितता कमेटी और प्राथमिकता कमेटी की संस्तुतियों के बाद भी रेल इंजीनियर्स के ग्रेड पे को वित्त मंत्रालय ने स्वीकार नहीं किया। इस दौरान यांत्रिक कारखाना और रेलवे हेडक्वार्टर पर भी विरोध में प्रोग्राम ऑर्गेनाइज हुआ।