- चुराकर ले जा रहा था सिग्नल डिपार्टमेंट का बैरियर बैलेंस वेट

- आरपीएफ की टीम ने सैटर्डे नाइट एरिया मैनेजर ऑफिस के पास से दबोचा

GORAKHPUR : रेलवे को उनके अपने ही चूना लगाने में लगे हुए हैं। सैटर्डे नाइट एक ऐसा ही मामला सामने आया। रेलवे स्टेशन पर एरिया मैनेजर ऑफिस के पास रेलवे के माल पर हाथ साफ करते रेलवे एंप्लाई को आरपीएफ ने रंगे हाथों पकड़ा लिया। उसके पास से बैरियर बैलेंस वेट बरामद किया गया। उसके खिलाफ फ् आरपीयूपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

सैटर्डे को पकड़ा गया शातिर

रेल सम्पत्ति की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से सबक लेते हुए आरपीएफ की टीम एक्टिव हो गई है। इस सीरीज में सैटर्डे को आरपीएफ प्रभारी नरेंद्र कुमार और सीआईबी प्रभारी अमरनाथ के नेतृत्व में निकली टीम को कामयाबी हाथ लगी। गश्त के दौरान उन्होंने यूपीभ्फ् एएम म्ब्फ्0 नंबर की पल्सर पर दो आदमियों को बोरी ले जाते पाया। इसकी तलाशी लेने पर उसमें से सिग्नल डिपार्टमेंट का बैरियर बैलेंस वेट मिला। दोनों अभियुक्तों को फौरन ही गिरफ्तार कर सामान को कब्जे में ले लिया गया।

उद्यान निरीक्षक के अंडर काम करता है चोर

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों की पहचान उद्यान निरीक्षक के अधीन काम करने वाले प्रवर माली उमेश विश्वकर्मा के तौर पर हुई है। वहीं उसका साथी दक्षिण जटेपुर, झारखंडी का रहने वाला श्याम नारायण चतुर्वेदी है। दोनों के खिलाफ आरपीयूपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। उमेश विश्वकर्मा के खिलाफ पहले भी नशीला पदार्थ रखने और चोरी के मामले दर्ज हैं।

Posted By: Inextlive