- प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेल कमिर्यो को किया संबोधित

GORAKHPUR: सूरजकुंड में आयोजित तीन दिवसीय रेल विकास शिविर का रविवार को समापन हुआ। समापन सत्र में रेलकर्मियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि भारतीय रेल के पास उत्तम मानव शक्ति, सोच एवं काम करने का संकल्प है। वह किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने में समर्थ है। प्रत्येक देशवासी को रेल का अभिन्न हिस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रेल भारत के हर व्यक्ति के जीवन से गहराई से जुड़ी है।

तीन टीमों को मिला ईनाम

पीएम ने अपने संबोधन में सबसे पहले इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे के शिकार लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल के विकास के लिए नए क्षेत्रों के अनुरूप कार्य प्रणाली में अपेक्षित सुधार कर हम अपने उपयोगकर्ताओं से सीधा संबंध स्थापित करने में सफल होंगे। पीएम ने रेल विकास शिविर के दौरान चुने गए पांच बेहतरीन सुझावों और तीन बेहतरीन टीमों को पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि पीएम की भारतीय रेल के आधुनिकीकरण एवं कायाकल्प के सपने को साकार करने के लिए मिलजुल कर प्रयास करने की जरुरत है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल ने कहा कि पीएम की पहल पर ही भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार रेल विकास शिविर आयोजित किया गया, जिसमें हर स्तर के रेलकर्मियों ने रेल के विकास के लिए अपने सुझाव दिए।

Posted By: Inextlive