आई नेक्स्ट की खबर पर जागा आबकारी विभाग
- चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित परमेश्वरपुर गांव स्थित कहरिया टोले में फोर्स के साथ की छापेमारी
- पांच दर्जन से अधिक भठ्ठियां तोड़कर बड़ी मात्रा में लहन और अवैध कच्ची दारू को किया नष्ट चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित परमेश्वरपुर गांव स्थित कहरिया टोले में फोर्स के साथ की छापेमारी - पांच दर्जन से अधिक भठ्ठियां तोड़कर बड़ी मात्रा में लहन और अवैध कच्ची दारू को किया नष्टSARHARI: SARHARI: चिलुआताल थाना क्षेत्र स्थित परमेश्वरपुर गांव के कहरिया टोले में चल रहे कच्ची दारू के कारोबार पर रविवार को आबकारी विभाग और पुलिस का डंडा चला। आई नेक्स्ट अखबार के क्फ् जून के संस्करण में इस गांव में कच्ची की मिनी डिस्टेलरी चलने के खुलासे के एक सप्ताह के अंदर आबकारी विभाग द्वारा यह कार्रवाई की गई। जिसमें आबकारी विभाग को अच्छी सफलता भी मिली। प्लान करके की गई कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में लहन और अवैध कच्ची दारू बरामद हुई। जिसे आबकारी टीम ने नष्ट करवाया वहीं भठ्ठियों को भी तोड़ दिया। टीम को बड़ी मात्रा में कच्ची दारू बनाने वाले यंत्र मिले जिसे जब्त कर लिया गया।
म्0 से अधिक भठ्ठियां तोड़ीआबकारी विभाग ने फोर्स के साथ रविवार की दोपहर में परमेश्वरपुर गांव के कहरिया टोले में छापेमारी की। गांव में आबकारी टीम के पहुंचते ही कच्ची के कारोबारियों में दहशत फैल गई। इस दौरान कच्ची दारू के कारोबारी अपनी भठ्ठियां छोड़कर भागने लगे। इस दौरान आबकारी विभाग की टीम ने म्0 से अधिक कच्ची शराब की भठ्ठियां तोड़ी वहीं बरामद किए गए लगभग 90 कुंतल लहन, क्00 लीटर अवैध कच्ची दारू को भी नष्ट किया।
आई नेक्स्ट ने छापी थी खबर आई नेक्स्ट ने क्फ् जून के अंक में यहाँ तो कच्ची पी जा रही आदमी हेडिंग से खबर छापी थी। जिसमें इस गांव में चल रहे कच्ची के कारोबार से होने वाली मौते के आंकड़ों के साथ विभिन्न नुकसानों तथा इसके दिनों दिन बढ़ रहे कारोबार के बारे में विस्तृत बताया गया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए आबकारी विभाग ने रविवार को यह बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई में ये रहे शामिल आबकारी निरीक्षक बीपी सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में विभाग के तेजेन्द्र कुमार सिंह, योगेन्द्र सिंह, श्रीराम राकेश सहित जीतपुर गांव की जनता भी शामिल थी। यहां बड़े पैमाने पर करोबार हो रहा था। जनता के सहयोग से ये कामयाबी मिली। समय समय पर यहां छापेमारी की जायेगी। इस करोबार को बंद करके छोड़ा जाएगा।बीपी सिंह, आबकारी निरीक्षक