- ईस्ट जोन टीम में हुआ राहुल का सेलेक्शन

- डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में है एमए सेकेंड इयर का स्टूडेंट

- लगातार दूसरे साल हुआ सेलेक्शन, गोरखपुर से अकेला क्रिकेटर

GORAKHPUR : मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम। जहां खेलना हर क्रिकेटर का सपना होता है। गोरखपुर का राहुल सिंह भी क्ब् मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शॉट खेलता नजर आएगा। क्ब् मार्च को होने वाले विज्जी ट्राफी के लिए ईस्ट जोन टीम में राहुल सिंह का सेलेक्शन हुआ है। राहुल सिंह टीम में आलराउंडर के रूप में हिस्सा लेंगे। लगातार अच्छी परफॉर्मेस की बदौलत राहुल सिंह का सेलेक्शन लगातार दूसरे साल भी हुआ है। गोरखपुर से टीम में जगह बनाने वाले राहुल अकेले क्रिकेटर हैं।

जौनपुर में दिखाया था कमाल

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी से एमए-सेकेंड इयर की पढ़ाई कर रहे राहुल सिंह क्रिकेट के खिलाड़ी हैं। डिस्ट्रिक्ट के साथ आसपास के जिलों में अपने खेल से दम दिखाने वाले राहुल सिंह गोरखपुर यूनिवर्सिटी की हर जीत में अहम रोल अदा करते हैं। जौनपुर में पूर्वाचल की इंटर यूनिवर्सिटी का क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था। जिसमें राहुल सिंह ने डीडीयू यूनिवर्सिटी की ओर से तीन मैच खेला। जिसमें राहुल ने शानदार आलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए 80 रन के साथ 8 विकेट भी चटकाए। इस आलराउंड खेल की बदौलत राहुल सिंह का सेलेक्शन ईस्ट जोन की टीम में हो गया। मुंबई में क्ब् मार्च से जोन लेवल क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा। क्ब् मार्च को ईस्ट जोन का मुकाबला नार्थ जोन से है।

Posted By: Inextlive