-अपने भाषण में सपा और बसपा का कहीं भी नहीं किया जिक्र

- 5 मिनट तक सिर्फ मोदी सरकार पर साधा निशाना

GORAKHPUR: 27 साल यूपी बेहाल, यूपी के किसान और यूपी को फोकस कर रैली और रोड शो ऑर्गनाइज कर रही कांग्रेस की निगाह कहीं और निशाना कहीं और है। देवरिया में ऑर्गनाइज खाट सभा हो या फिर गोरखपुर में राहुल का रोड शो दोनों जगह कांग्रेस के युवराज ने सिर्फ केंद्र सरकार को ही निशाने पर रखा। जबकि सूबे में सत्ता पर काबिज सपा और सत्ता के लिए जंग लड़ रही बसपा का जिक्र ही नहीं किया। हर जगह युवराज के टारगेट पर सिर्फ नरेंद्र मोदी ही दिखे। उनके विदेशी दौरे, सूट-बूट और बड़े उद्योगपतियों से रिश्तों को लेकर राहुल ने काफी तंज किया।

5 मिनट िदया भाषण

रोड शो के दौरान राहुल गांधी दो जगह लोगों से और एक जगह प्रेस से मुखातिब हुए, लेकिन कहीं भी उन्होंने अखिलेश सरकार का जिक्र नहीं किया। राहुल का भाषण करीब 5 मिनट तक चला, जिसमें उन्होंने किसानों की समस्याओं, गरीबों के हालात, कर्ज और सूट-बूट पर खूब तंज कसा। विकास और किसानों की बात कर रहे राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार को निशाने पर तो लेना दूर, उनका जिक्र ही नहीं किया। इससे पहले भी शीला दीक्षित और कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने खुले शब्दों में सिर्फ नरेंद्र मोदी पर ही निशाना साधा था, जबकि सूबे की अखिलेश सरकार पर सिर्फ इशारे-इशारे में ही बात की।

Posted By: Inextlive