आजमीन हज को इस बार होगी मायूसी!
- हज कमेटी ऑफ इंडिया को एलॉट हुआ 94000 का कोटा, यूपी के हिस्से में आए 22019
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : हज के लिए जाने की चाह रखने वाले सूबे के हजारों आजमीन हज को इस बार मायूस होना पड़ सकता है। हज कमेटी ऑफ इंडिया को कम कोटा एलॉट होने की वजह से स्टेट के कोटे में भी कटौती कर दी गई है, जिसकी वजह से इस बार डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी कटौती के आसार नजर आने लगे हैं। अब प्रदेश हज कमेटी लॉटरी के थ्रू सभी डिस्ट्रिक्ट को कोटा एलॉट करेगी, जिसके बाद यह तय होगा कि गोरखपुर के खाते में कितना कोटा एलॉट किया गया है, उसके बाद यह तय हो सकेगा कि कितने लोगों को इस बार मक्का-मदीना की ज्यारत का मौका नहीं मिल सकेगा। लगातार कम हो रहा है कोटाआजमीन हज की तादाद तो लगातार बढ़ रही है, लेकिन इनके कोटे में लगातार कटौती होती जा रही है। हज कमेटी से जुड़े शहाबुद्दीन की मानें तो पिछले कुछ सालों पहले जहां 1 लाख 69 हजार लोग हज के लिए जाया करते थे, वहीं पिछली साल यह कोटा घटाकर 1 लाख 24 हजार कर दिया गया। वहीं इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी लिस्ट में इस बार महज 94 हजार का कोटा एलॉट किया गया है। इससे जहां अप्लीकेशन फॉर्म भरने वालों में जबरदस्त मायूसी है, वहीं कमेटी मेंबर्स भी इसको लेकर खासे परेशान हैं।
फैक्ट फाइल इंडिया का कोटा- 94 हजार अप्लिकेशंस- 3 लाख 83 हजार 146 यूपी का कोटा- 22019 यूपी के अप्लिकेशंस - 41705 सोर्स- हज कमेटी ऑफ इंडिया अभी कोई ऑफिशियल लेटर हासिल नहीं हुआ है, जिससे यह बताया जा सके कि गोरखपुर को कितना कोटा एलॉट किया गया है। वैसे नेशनल कोटे में कटौती हुई है, तो यहां पर भी कटौती के आसार हैं। शहाबुद्दीन, कमेटी मेंबर, हज कमेटी गोरखपुर