पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी शंभू कुमार ने शनिवार को अभियंताओं के साथ बिजली व्यवस्था और राजस्व वसूली की समीक्षा की. कहा कि सही बिल समय पर कंज्यूमर्स को दिया जाना प्राथमिकता है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। यदि बिल समय पर नहीं मिलेगा तो कंज्यूमर इसे जमा नहीं करेंगे। गलत बिल मिलने की लगातार शिकायत आ रही है। इसे देखते हुए बिलिंग एजेंसी क्वैश कॉर्प को चेतावनी दी गई है। एक और बिलिंग एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्व वसूली भी जरूरी


एनेक्सी भवन में हुई समीक्षा बैठक में एमडी ने गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के अभियंताओं से राजस्व वसूली और बिजली व्यवस्था की जानकारी ली। कहा कि कंज्यूमर्स को बेहतर बिजली देने के साथ ही राजस्व वसूली भी जरूरी है। बिजली देने के अनुपात में बिल नहीं जमा हो पा रहा रहा है। यह स्थिति ठीक नहीं है। अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता खुद भी राजस्व वसूली में जुटे रहें। कहा कि अब पांच से नौ किलोवाट क्षमता के कनेक्शन वाले कंज्यूमर्स के मीटर की एजेंसी के कर्मचारी मीटर रीडिंंग इंस्ट्रूमेंट से जांच कर बिल बनाएंगे। इसके लिए एजेंसी का चयन किया जा रहा है। मुख्य अभियंता आशु कालिया ने बताया कि गलत बिल और समय से बिल न देने पर बिलिंग एजेंसी क्वैश कॉर्प पर तीन करोड़ रुपए जुर्माना लगाया जा चुका है। इसके बाद भी सुधार नहीं हो रहा है। एजेंसी ने जल्द ही शत प्रतिशत सुधार का भरोसा दिया है।

एमडी ने वर्कशॉप का किया निरीक्षण एमडी ने रेलवे स्टेशन के पास बिजली निगम की वर्कशॉप का निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रांसफार्मरों के रिपेयरिंग की स्थिति देखी और कर्मचारियों से भी बात की। एमडी ने वर्कशॉप के बाहर रखे खराब ट्रांसफार्मरों की जल्द से जल्द नीलामी कराने को कहा। साथ ही परिसर में जलभराव रोकने के इंतजाम के निर्देश दिए। उन्होंने ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग और बदलने के लिए क्षेत्र में भेजे जाने के समय की जानकारी ली। कमिश्नर से मिले एमडी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने कमिश्नर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जिले और मंडल में आगामी महीनों में बिजली निगम की ओर से प्रणाली सुधार एवं सुदृढ़ीकरण की योजनाओं और कंज्यूमर्स को रोस्टर के अनुसार बिजली सप्लाई के लिए संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही विभागीय फीडबैक भी प्राप्त किया।

Posted By: Inextlive