QS World University Ranking : गोरखपुर का दम.... World Ranking की ओर बढ़े एमएमएमयूटी के कदम
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस पहल के साथ ही एमएमएमयूटी स्टेट की पहली टेक्निकल यूनिवर्सिटी बन गई है, जिसने क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भरा है। बता दें, क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हर साल दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट जारी होती है। फिलहाल क्यूएस वल्र्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 150 में इंडिया की कोई यूनिवर्सिटी नहीं है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस 155वीं रैंक के साथ इंडिया के सबसे हाई रैंक इंस्टीट्यूट है।
Via : @nikhil_tiwari7 pic.twitter.com/6E61R3PCGe — inextlive (@inextlive)
वीसी ने सब्मिट की अप्लीकेशन
यूनिवर्सिटी के स्वर्ण जयंती सभागार में सोमवार को वीसी प्रो। जेपी पांडेय की उपस्थिति में क्यूएस रैंकिंग के वेब पोर्टल पर बटन दबाकर यूनिवर्सिटी का अप्लीकेशन सब्मिट की गई। इस दौरान डीन प्रो। पीके सिंह, प्रो। एएन तिवारी, प्रो। यूसी जायसवाल, प्रो। वीके गिरि, आईक्यूआईसी डायरेक्टर प्रो। विठ्ठल गोले, डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह, रैंकिंग सेल मेंबर डॉ। कृष्ण कुमार, डॉ। अमित बर्नवाल और यूनिवर्सिटी रिलेशन ऑफिसर डॉ। अभिजित मिश्र मौजूद रहे।
रैंकिंग सेल का गठन
यूनिवर्सिटी ने क्यूएस रैंकिंग सहित अन्य प्रकार की रैंकिंग में अप्लाई करने और आवश्यक सूचनाओं का संकलन करने के लिए आईक्यूएसी के अंतर्गत एक रैंकिंग सेल का गठन किया है। सेल ने क्यूएस रैंकिंग में अप्लाई करने के लिए यूनिवर्सिटी लेवल पर सूचनाओं को इकट्ठा कर आवेदन का प्रारूप तैयार कर प्रस्तुत किया था। जिसे अप्रूवल के बाद वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। यूनिवर्सिटी ने क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग के साथ ही क्यूएस एशिया रैंकिंग के लिए भी अप्लीकेशन सब्मिट किया है।
इन प्वाइंट्स पर होता है असेसमेंट
एकेडमिक रेप्यूटेशन - 30 परसेंट
इंप्लॉयर रेप्यूटेशन - 15 परसेंट
फैकल्टी-स्टूडेंट रेश्यो - 10 परसेंट
साइटेशन पर फैक्ल्टी - 20 परसेंट
इंटरनेशनल टीचर्स रेश्यो - 5 परसेंट
इंटरनेशनल स्टूडेंट रेश्यो - 5 परसेंट
इंटरनेशनल रिसर्च रेश्यो - 5 परसेंट
प्लेसमेंट स्टेटस - 5 परसेंट
सस्टेनेबिलिटी अटेंप्ट - 5 परसेंट
एकेडमिक और इंप्लॉयर रेप्यूटेशन पर फोकस
एमएमएमयूटी ने क्यूएस रैंकिंग के लिए सबसे ज्यादा एकेडमिक और इंप्लॉयर रेप्यूटेशन पर मेहनत की है। एकेडमिक रेप्यूटेशन के लिए यूनिवर्सिटी ने विभिन्न क्षेत्रों के टॉप 400 स्पेशियालिस्ट्स और 400 इंप्लॉयर्स का डाटाबेस एचओडी की मदद से तैयार किया है। इनसे संपर्क कर यूनिवर्सिटी की अच्छी रैंकिंग में सहयोग लिया जाएगा। इंप्लॉयर रेप्यूटेशन पर फुलप्रूफ तैयारी के लिए हाई लेवल के एल्यूमिनस के साथ एक डिस्कशन भी ऑर्गनाइज करने की तैयारी है।
एमएमएमयूटी ने पहली बार क्यूएस वल्र्ड रैंकिंग के लिए अप्लाई कर दिया है। इसके साथ ही यह स्टेट की पहली टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनी जिसने क्यूएस रैंकिंग में अपना अप्लीकेशन सब्मिट किया। उम्मीद है इसमें यूनिवर्सिटी को एक अच्छी रैंक मिलेगी।
- प्रो। जेपी पांडेय, वीसी, एमएमएमयूटी