कहां जाती है 37.82 प्रतिशत बिजली
- एमडी ने समीक्षा मीटिंग में अफसरों से पूछा सवाल
- आई नेक्स्ट बताएगा कहां जा रही है 37.82 प्रतिशत बिजली द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : गोरखपुर के लिए 100 प्रतिशत बिजली दी जाती है, लेकिन 37.82 प्रतिशत बिजली कहां जाती है, इसका कोई रिकार्ड कहीं नहीं रहता। बिजली विभाग को इसका बिल भी नहीं मिलता है। इसी बिजली की तलाश में थर्सडे को गोरखपुर पहुंची पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की एमडी डॉ। काजल ने गोकुल अतिथि भवन में दिन भर अफसरों के साथ मंथन किया। उन्होंने सबसे पहले ग्रामीण अंचलों में घर-घर मीटर लगाने के लिए ग्राम प्रधानों से सहयोग मांगा। चीफ गेस्ट डीएम रंजन कुमार ने डा। काजल के प्रयास की सराहना करते हुए कहा बिजली व्यवस्था सही करने के लिए ग्राम प्रधानों का सहयोग बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली से हो रही राजस्व क्षति का असर अन्य योजनाओं पर भी पड़ता है। यहां होता है लाइन लॉसडॉ। काजल ने बताया कि गोरखपुर जिले में 37.82 प्रतिशत बिजली लाइन लॉस का शिकार हो जाती है। बिजली तो दे दी जाती है, लेकिन इस बिजली का कोई बिल विभाग को नहीं मिलता है। अगर यह लाइन लॉस रुक जाए तो शायद गोरखपुर जिले को 2 से 3 घंटे एक्स्ट्रा बिजली मिल जाएगी। गोरखपुर जिले में आज भी 20 प्रतिशत बिजली चोरी हो रही है। इसको रोकने के लिए हर घर में मीटर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। 15 प्रतिशत बिजली तारों में खर्च हो जा रही है। इसके लिए पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम योजना बना रहा है। 3.82 प्रतिशत बिजली तकनीकी खामियों के कारण लाइन लॉस का शिकार हो जाती है।
स्टोर में लगेंगे कैमरासमीक्षा बैठक करने आई एमडी ने कहा कि स्टोर में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त न होने के कारण अक्सर सामान की चोरी हो जाती है। इसके अलावा स्टोर से सामान कौन ले जा रहा है, इसका कहीं रिकार्ड नहीं होता है। अब बिजली विभाग के जितने भी स्टोर हैं, उनमें सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। कैमरा लगाने का काम एक से दो माह में किसी भी हाल में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जो भी अफसर अपने गृह जनपद में तैनात हैं, उनकी जांच करके जल्द ही बदला जाएगा। मीटिंग में डीएम रंजन कुमार, सीडीओ कुमार प्रशांत, चीफ इंजीनियर डीके सिंह, एसई सिटी एसपी पांडेय, एसई ग्रामीण बलिराम चौहान, एसई वर्क एसके गुप्ता, एक्सईएन स्टोर वीके मिश्रा, ग्रामीण खंड-1 रजत जुनेजा, ग्रामीण खंड-2 धीरज सिन्हा, महानगर खंड-1 एके सिंह, खंड-2 एमएम गोयल, खंड-3 संजय यादव एसडीओ ग्रामीण केके भार्गव, पुनीत निगम, एके सिंह सहित बिजली विभाग के गोरखपुर जोन के सभी अफसर उपस्थित रहे।
पब्लिक के लिए की ये घोषणाएं - 15 फीसदी से कम लाइन लॉस उपकेंद्रों पर मिलेगी 24 घंटे बिजली - मार्च 2015 तक मीटर लगवाने पर दो वर्ष के लिए बिल में दस फीसदी छूट - 80 फीसद मीटर वाले उपकेंद्रों को रोस्टरिंग से मिलेगी मुक्ति