GORAKHPUR : डॉक्टर बनना हर बायोलॉजी स्टूडेंट का सपना होता है, लेकिन अच्छे कॉलेजेस के अभाव में उनका ये सपना भी पूरा नहीं हो पाता। दांत के डॉक्टर बनने का सपना बुनने वाले बच्चों की भी कमी नहीं है। ऐसे में बेस्ट डेंटल एजुकेशन मिल सके, इन्हीं सपनों को साकार करने के लिए पूर्वाचल के एकमात्र पूर्वाचल डेंटल साइंसेज कॉलेज में दाखिला लेने के लिए नेपाल और बिहार के बच्चे तक आते हैं।

College profile

Name- Purvanchal institute of Dental sciences

Adress: AL-4, Sector-7 Gida

Established: 2006

Affiliated- Deen dyal upadhya gorkhpur university

Recognized- Govt। of india minisrtry of health and family welfare and dental council of india new delhi।

न्द्बद्व: पूर्वाचल का विकास हो और विकास की कड़ी में यहां के बच्चों में सर्वागीण विकास हो। यह कहना है कि पूर्वाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंस के मैनेजर डॉ। राजीव गुलाटी का। डेंटल साइंसेज की पढ़ाई के लिए बच्चों को दूसरे शहर का रुख न करना पड़े, इसके लिए कॉलेज का यह प्रयास रहता है कि कम से कम फीस में यहां के बच्चों को उच्च शिक्षा मुहैया कराई जाए। मॉडर्न टेक्नोलॉजी बेस्ड स्टडी मैटेरियल्स भी प्रोवाइड करने की पूरी कोशिश होती है।

Top Courses offered

- Bachelor of Dental Surgery (4 years)

Connect to your college

Admission helpline no- 0551-6450319,6450320, 8800567733

Email id- pidsgkp@rediffmail.com

Website- www.pidsgkp.org

Admission procedure- The candidates selected are required to complete the admission formalities, deposit the prescribed full fees and join the course within specified period। if a student fails to join the institute by stipulated date or discontinue studies, he-she will have no claim on the fee deposited for the courses and the fees shall not be refunded under any circumstances।

डेंटल साइंसेज की पढ़ाई के लिए बच्चों को दूसरे शहरों का रूख न करना पड़े, यही प्रयास रहता है। उन्हें अच्छी शिक्षा देना यह हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए पूरे प्रदेश भर में एक साथ परीक्षा का आयोजन कर एडमिशन लिया जाता है।

डॉ। राजीव गुलाटी, मैनेजर, पूर्वाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज, गीडा

Posted By: Inextlive