छात्रसंघ चौराहे पर छात्रा का पर्स लूटा
-10 हजार नकदी, सामान ले गया बदमाश
- अहमदाबाद से गगहा लौट रही थी छात्राएं GORAKHPUR: कैंट एरिया के छात्र संघ चौराहे पर रिक्शा सवार छात्राओं से पर्स लूटकर बदमाश फरार हो गया। घटना शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। पर्स में 10 हजार नकद, दो मोबाइल, दो एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित कई दस्तावेज थे। छात्राओं की सूचना पर पुलिस बाइक सवार बदमाश की तलाश में लगी है। छात्राओं का कहना है कि नकदी से ज्यादा जरूरी सरकारी दस्तावेज थे। घटना से सहमी छात्राएं काफी देर तक परेशान रहीं। पीछे से बाइक सवार ने की वारदातगगहा एरिया के पशपुरवा निवासी अमरजीत की बेटी पूनम अपने पति वेद प्रकाश के साथ अहमदाबाद में रहती है। छह तारीख को अमरजीत की दो अन्य बेटियां छाया और सुमन दीदी से मिलने अहमदाबाद गई थी। शुक्रवार की रात करीब आठ बजे ट्रेन से दोनों बहनें रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से रिक्शा पकड़कर कचहरी रोडवेज बस स्टेशन जा रही थी। रिक्शा लेकर चालक छात्रसंघ चौराहे के पास पहुंचा। तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने झपट्टा मारकर पर्स छीन लिया।
गांव के व्यक्ति के थे रुपएछात्राएं कुछ समझ पाती। इसके पहले बाइक मोड़कर बदमाश अंधेरे में गुम हो गया। छात्राओं के शोर मचाने पर लोग जमा हो गए। लोगों की सूचना पर यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी अवधेश पांडेय पहुंच गए। छाया ने बताया कि वह चित्रकूट में रहकर एमए फाइनल कर रही है। गर्मियों की छुट्टी पर गांव गई। वहां से दोनों बहनें दीदी से मिलने अहमदाबाद चली गई थी। छाया ने कहा कि पर्स में 10 हजार रुपए उनके गांव के एक व्यक्ति के थे। उन लोगों ने उसने घर पर रुपए पहुंचाने को कहा था।
घटना की सूचना मिली है। छात्राओं ने तहरीर दी है। मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। एसएन सिंह, थाना प्रभारी, कैंट