12 गोल्ड के साथ रोइंग में पंजाब की बल्ले-बल्ले
गोरखपुर (ब्यूरो)। फीमेल व मेल दोनों ही कैटेगरी में ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। दोनों कैटेगरी में पीयू ने 12 गोल्ड जीते। मेल कैटेगरी में ओवरऑल पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला फस्र्ट रनरअप और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली सेकेंड रनरअप बनी। जबकि फीमेल कैटेगरी में ओवरऑल फस्र्ट रनर अप का पुरस्कार यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास और सेकेंड रनर अप का पुरस्कार केरला यूनिवर्सिटी को मिला। हरविंदर और श्वेता चैंपियन
रोइंग कॉम्प्टीशन के आखिरी दिन बुधवार को 500 मीटर रोइंग कॉम्प्टीशन की मेल कैटेगरी में सिंगल स्कल का गोल्ड मेडल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के हरविंदर सिंह चीमा, लाइटवेट सिंगल स्कल का गोल्ड इसी यूनिवर्सिटी के मलक सिंह ने जीता। जबकि फीमेल सिंगल स्कल में यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकाता की श्वेता ब्रह्मचारी और लाइटवेट सिंगल स्कल में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की बी। हेमलथा ने फाइनल जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इवेंट के चीफ गेस्ट प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव और स्पेशल गेस्ट अपर मुख्य सचिव खेल एवं युवा कल्याण डॉ। नवनीत सहगल ने ओवरऑल चैंपियन को सम्मानित किया। इसके साथ ही कमिश्नर गोरखपुर रवि कुमार एनजी, सीडीओ संजय मीना, एडीएम सिटी विनीत सिंह, रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) की अध्यक्ष एवं इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की उपाध्यक्ष राजलक्ष्मी सिंह देव, रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमवी श्रीराम, आरएफआई के पूर्व अध्यक्ष कर्नल सीपी सिंह देव, स्पोट्र्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डिप्टी डायरेक्टर अतुल सिंह, यूपी रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा, आरएसओ आले हैदर, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी के राजीव सोबती, एसएम भट्ट, नवाबुद्दीन अहमद, क्रीड़ा भारती के आशीष जायसवाल, अविरल शर्मा आदि ने खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर व शुभंकर गिफ्ट कर सम्मानित किया। 500 मीटर रोइंग रिजल्ट - मेल कैटेगरीसिंगल स्कलगोल्ड - हरविंदर सिंह चीमा, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहालीसिल्वर - डी। नीलेश, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - सुमित राठी, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीलाइटवेट सिंगल स्कलगोल्ड - मलक सिंह, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहालीसिल्वर - गोविंद सिंह राजपूत, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - दीपांशु कुमार सिंह, एलएन मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगाडबल कॉक्सलेस पेयरगोल्ड - किशन पांडेय व रवि बेदवाल, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियालासिल्वर - सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ब्रॉन्ज - अजय व सोयल, गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटीडबल स्कलगोल्ड - करनवीर सिंह व शोभित पांडेय, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियालासिल्वर - अरुण व गौतम, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रासब्रॉन्ज - विजय व लोकेश, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़क्वाड्रपल (मेन 4)गोल्ड - पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़सिल्वर - पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियालाब्रॉन्ज - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहालीक्वाड्रपल स्कल
गोल्ड - पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियालारामगढ़ताल में पहली बार रोइंग प्रतियोगिता हुई है, वह भी नेशनल लेवल की, जिसमें देशभर की यूनिवर्सिटीज ने पार्टिसिपेट किया। कॉम्प्टीशन का जायजा लेने आए रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफआई) के टॉप ऑफिशियल्स भी मानते हैं कि रामगढ़ताल और यहां के वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में इंटरनेशनल लेवल के कॉम्प्टीशन के लिए उपयुक्त है। इस वेन्यू को नेशनल लेवल के ट्रेनिंग सेंटर के रूप में तब्दील किया जा सकता है। यूपी का खेल विभाग आरएफआई के साथ मिलकर गोरखपुर में रोइंग ट्रेनिंग एकेडमी बनाएगा। इसे लेकर जल्द ही सीएम का मार्गदर्शन प्राप्त कर कार्ययोजना बनाई जाएगी। यह बातें प्रदेश शासन के एसीएस स्पोट्र्स डॉ। नवनीत सहगल ने कहीं। उन्होंने बताया कि आरफआई की अध्यक्ष व महासचिव भी उत्तर भारत में रोइंग कोचिंग सेंटर या ट्रेनिंग एकेडमी के लिए रामगढ़ताल और वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स को एक उत्कृष्ट जगह मान रहे हैं। उनकी भी इच्छा यहां ट्रेनिंग एकेडमी स्थापित करने की है। इस संबंध में उनके साथ प्राइमरी लेवल का डिस्कशन यहीं गोरखपुर में हुआ है। ट्रेनिंग एकेडमी खुल जाने से यूपी के रोइंग खिलाडिय़ों को यहीं सारी सुविधाएं मिलने लगेंगी और वे किसी दूसरे स्टेट जाने के बजाए अपने प्रदेश के लिए मेडल जीतेंगे।
सिल्वर - गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़लाइटवेट डबल स्कलगोल्ड - रविंदर व दिनेश कुमार, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़सिल्वर - राहुल व अजय, कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - अरुण व आदिनाथ, केरला यूनिवर्सिटी लाइटवेट क्वाड्रपलगोल्ड - पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़सिल्वर - कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियालाफीमेल कैटेगरीसिंगल स्कल गोल्ड - श्वेता ब्रह्मचारी, यूनिवर्सिटी ऑफ कोलकातासिल्वर - मनसा एसएम, पीईएसस यूनिवर्सिटी बेंगलुरू ब्रॉन्ज - अमनदीप कौर, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियालाडबल स्कलगोल्ड - खुशप्रीत कौर व दिलजोत कौर, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़सिल्वर - औपरित कौर व अविनाश कौर, केआईआईटी यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - टी। पूनम व सी। कस्तूरी, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीडबल कॉक्सलेस पेयरगोल्ड - फती सिउबा व भगवती, यूनिवर्सिटी ऑफ मद्राससिल्वर - देवप्रिया व अरुंधति, केरला यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - सी। भाग्यश्री व बी। कोमल, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीक्वाड्रपल (वुमेन 4)गोल्ड - केरला यूनिवर्सिटीसिल्वर - यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रासब्रॉन्ज - सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीलाइटवेट सिंगल स्कलगोल्ड - बी। हेमलथा, ओस्मानिया यूनिवर्सिटीसिल्वर - बी। अनीता, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - तमिल सेल्वी, एसआरएम यूनिवर्सिटीलाइटवेट डबल स्कलगोल्ड - ज्योति व विंध्या, गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटीसिल्वर - गुरबानी कौर व पूनम, पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
ब्रॉन्ज - पी। काजल व एम। श्वेता, सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीक्वाड्रपल स्कलगोल्ड - पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़सिल्वर - गुरु नानकदेव यूनिवर्सिटीब्रॉन्ज - सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटीगोरखपुर को बनाएंगे वॉटर स्पोट्र्स का हब : खेल मंत्रीप्रदेश के खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा, गोरखपुर को वॉटर स्पोट्र्स का हब बनाया जाएगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में रोइंग प्रतियोगिता की शानदार मेजबानी करके गोरखपुर ने यह प्रूव कर दिया है कि यहां के रामगढ़ताल और वॉटर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में नेशनल ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल का रोइंग कॉम्प्टीशन कराने की पूरी क्षमता है। उन्होंने मेडलिस्ट के साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन यूपी में कराने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के प्रति आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि इस कॉम्प्टीशन की कामयाबी के बाद सीएम के मार्गदर्शन में गोरखपुर को वॉटर स्पोट्र्स का हब बनाने की आगामी कार्ययोजना बनाई जाएगी। अब यहां के रामगढ़ताल में नेशनल और इंटरनेशनल कॉम्प्टीशन की मेजबानी होती रहेगी।गोरखपुर में बनाएंगे रोइंग ट्रेनिंग एकेडमी : डॉ। सहगल