खेतों से गायब होने लगे पपिंग सेट
- गेहूं की सिंचाई के लिए लगाते हैं मशीन
- जाड़े में होती है पंपिंग चोरी की घटनाएं द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : खेतों में लगे पंपिंग सेट पर चोरों की नजर पड़ गई है। 24 घंटे के भीतर चोरों ने दो जगहों पर चोरी की। खेतों में लगे किसानों के पंपिंग सेट उठा ले गए। इसके पहले पीपीगंज, कैंपियरगंज, गुलरिहा एरिया में भी पंपिंगसेट चोरी की दो दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। घने कोहरे में चोर उठा ले गए पंपिंग सेटखजनी एरिया के छपिया निवासी रामनवल का पंपिंग सेट चोरी हो गया। फ्राइडे मार्निग वह खेत में पानी चलाने गए तो उनको चोरी की जानकारी हुई। थर्सडे नाइट घने कोहरे की वजह से चोर पंपिंग सेट उठा ले गए। उधर सहजनवां एरिया के खानीपुर निवासी ठाकुर प्रसाद के खेत में लगा पंपिंग सेट चोरी हो गया। सड़क किनारे खेत में उनका पंपिंग सेट लगा था। दोनों मामलों की सूचना पुलिस को दी गई है।
दारोगा के पास मिला था चोरी की मशीनसर्द रातों में चोरी की वारदातें बहुत होती है। पीपीगंज, गुलरिहा, कैंपियरगंज एरिया में दो दर्जन से अधिक पंपिंग सेट चोरी की वारदात हो चुकी हैं। पिकअप सवार बदमाश पंपिंग सेट को खेतों से लाद ले जाते हैं। हाल ही में पीपीगंज एरिया में तैनात एक एसआई ने चोरी का पंपिंग सेट बरामद करके रख लिया। इसकी शिकायत एसएसपी से हुई तो मामला सामने आया। बाद में पुलिस अफसरों से माफी मांगकर दारोगा ने अपना पिंड छुड़ाया।
घने कोहरे की वजह से चोरी की वारदातें बढ़ जाती हैं। किसानों को चाहिए कि वे खुद भी नजर रखें। रात में कोई संदिग्ध मिले तो उसके खिलाफ पुलिस को सूचना दें। ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण