सात लाख बच्चों को मिलेगी 'दो बूंद जिंदगी'
- लोगों से अभियान को सफल बनाने के लिए की अपील
GORAKHPUR : कमिश्नर पी। गुरुप्रसाद और डीएम रंजन कुमार ने रविवार को जिला महिला अस्पताल और न्यू ओपीडी से पल्स पोलियो महाभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अधिकारियों की मौजूदगी में करीब 50 नवजातों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। कमिश्नर ने शत प्रतिशत बूथ कवरेज पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि एक भी पात्र बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित न रह जाए। पांच दिनों तक घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाए। इस अवसर पर डीएम रंजन कुमार ने कहा कि जिले में शून्य से पांच वर्ष के 7 लाख 22 हजार 7 सौ 27 नवजातों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीएमएस डॉ। नीना त्रिपाठी, एसआईसी डॉ। एचआर यादव, डिप्टी सीएमओ आईपी विश्वकर्मा, डॉ। एके सिंहा आदि मौजूद थे।
ओपीडी जल्द शुरू करने के निर्देशकमिश्नर पी। गुरुप्रसाद ने रविवार को जिला महिला अस्पताल का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से व्यवस्था की समीक्षा की। गर्भवती महिलाओं के एडमिट होने से लेकर उनके ऑपरेशन, इलाज संबंधी प्रक्रियाओं को जाना। उन्होंने व्यवस्था को आसान और पारदर्शी बनाने को कहा। कमिश्नर ने वार्डो को निरीक्षण कर पेशेंट से भी वास्तविक स्थिति को जाना। उन्होंने कहा कि पब्लिक को स्वास्थ्य सेवा देने में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।