Gorakhpur News: बिजली कटौती से पब्लिक परेशान, निगम नहीं कर पा रहा समाधान
गोरखपुर (ब्यूरो).सिटी में लोकल फॉल्ट और ट्रिपिंग की प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है। शहर की बिजली सप्लाई बेपटरी हो गई है। रविवार को हुई कटौती से 6 हजार से अधिक कंज्यूमर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालत यह है कि बूंदाबादी होते ही आधे शहर में ब्लैकआउट हो जाता है। बीते दिनों महानगर में जरा सी बारिश के बाद 7-8 घंटे सप्लाई बाधित रही। जजेज कंपाउंड के पास पेड की डाली एलटी लाइन पर गिरने की वजह से घंटे सप्लाई प्रभावित रही। वहीं बिलंदपुर और दाऊदपुर में भी बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान रहे।
-रुस्तमपुर बिजली घर से जुड़े कैंट फीडर की लाइन ट्रिप होने की वजह से सप्लाई होल्ड नहीं हो रही थी। मरम्मत के लिए बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की तो एक मोटा पेड 11 केवी लाइन पर बिरने से एक पोल और तार क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत कार्य शुरू कर सप्लाई बहाल की गई। ये हैं बिजली निगम का सच -दाउदपुर एरिया के इ्रद्रानगर में 11 केवीए एबीसी केबल ब्लास्ट करने से सप्लाई बाधित हुई। डबल सर्किट 11 केवी से जोड़कर सप्लाई चालू की गई, लेकिन फीडर होल्ड नहीं हुआ।
-बिलंदपुर एरिया में इनकमिंग का एक पैनल ब्लास्ट हो गया। बिजली कर्मचारियों ने मरम्मत कार्य शुरू कर साफ-सफाई कराकर सप्लाई चालू की गई, लेकिन फीडर चालू नहीं हो सका। -दाउदपुर फीडर ट्रिप हो गया। व्यापक व सघन चेकिंग कराई गई। देवरिया बाईपास के निकट 11 केवी कंज्यूमर्स की लाइन पर केबल ज्वाइंटिंग किट में खराबी पाई गई। इसके बाद इसे तत्काल ठीक कर सप्लाई बहाल की गई। -ग्रीवैली, मेमिनी गार्डिनिया और गौतम बिहार में इनकमिंग पैनल ब्लास्ट होने की वजह से सप्लाई ठप हो गई। पैनल की साफ-सफाई कराकर सप्लाई बहाल कराई गई।