सिटी की प्रमुख सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेजा बोझ है. साथ ही पटरी दुकानों और ठेलों से भी सड़कों पर अतिक्रमण है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।इससे राहगीरों का आवागमन मुसीबत भरा हो चुका है, लेकिन नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदार अब तक इन अतिक्रमण करने वालों पर शिकंजा कसते हुए नजर नहीं आ रहे हैैं। सरकार द्वारा दिए गए आदेश के बाद जिम्मेदार कितने सक्रिय हैैं, इसे लेकर जब सिटी के प्रॉमिनेंट लोकेशन पर अतिक्रमण वाले इलाकों में जाकर रियलिटी चेक किया गया तो स्थिति जस की तस मिली। ये हैं पीएस के निर्देश बता दें, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने डीएम, एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्ल्यूडी, अन्य संबंधित विभागों व परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीम का गठन किया जाए। यह टीम अवैध टैक्सी, बस, रिक्शा स्टैैंड तथा संचालित अवैध वाहनों, अवैध पार्किंग व अन्य अवैध परिवहन गतिविधियों को रोकने के लिए अवैध रूप से संचालित गतिविधियों व संचालित ठेकेदारों आदि के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।


स्पॉट 1

रुस्तमपुर ढाला में अवैध स्टैंड, ठेलों से पटी सड़क

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम जब रुस्तमपुर ढाले के पास पहुंची तो ऑटो रिक्शा चालक सड़क पर सवारी भरते हुए नजर आए। आजाद चौक की तरफ जाने वाली सड़क के दोनों तरफ सब्जी और पनीर वालों के अतिक्रमण से राहगीर परेशान होते हुए नजर आए। ऑटो और ठेले लगने से शाम को समय सड़क पूरी तरह से सिकुड़ जाती है। स्पॉट 2अंबेडकर चौक पर ठेलों का कब्जा अंबेडकर चौराहे से दाउदपुर की ओर जाने वाली सड़क के बायीं ओर जहां सब्जी और फल विक्रेताओं के ठेले और ऑटो वालों के जाम से लोग परेशान दिखे। स्थानीय लोगों की मानें तो यह समस्या सुबह से लेकर शाम तक की है। वहीं, सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज रोड पर सब्जी और फलों के ठेले से राहगीरों की बाइलेन तक बाधित होते हुए दिखाई दी। पुराने टेंडर किया जाएगा एक्सटेंड नगर आयुक्त गौरव सिंह सोंगरवाल ने बताया कि जितने भी ऑटो व बस स्टैैंड को ठेका दिया गया था। उनके ठेके की अवधि 31 मार्च 2023 को समाप्त हो गई है। नए टेंडर किए जाने हैैं, लेकिन नए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने में एक माह लग सकते हैैं। ऐसे में नगर निकाय चुनाव आचार संहिता से पहले पुराने टेंडर को ही कुछ दिनों के लिए एक्सटेंड किए जाएंगे। इसके लिए एडीएम एफआर की अध्यक्षता में टीम बनाई गई है। डीएम के परमिशन मिलने के बाद इसे एक्सटेंड कर दिया जाएगा। इन स्थानों पर भी हैं अवैध स्टैैंड और अतिक्रमण - असुरन चौक गीता वाटिका रोड
- पादरी बाजार चौक, पिपराइच रोड - मेडिकल कॉलेज रोड - मोहद्दीपुर चौक, असुरन रोड - गोरखनाथ, राजेंद्र नगर रोड - बीआरडी मेडिकल कालेज गेट - सिविल लाइंस कार्मल रोड - मोहद्दीपुर चौक, पैडलेगंज रोड रुस्तमपुर ढाले से बेतियाहाता की तरफ आने वाली सड़क वैसे ही सकरी है। उपर से ऑटो, ई-रिक्शा वालों के सवारी भरने के कारण जाम लगता है। ट्रैफिक पुलिस, होम गार्ड और पीआरडी जवान खड़े रहते हैैं, लेकिन वह चालान काटने के बजाय पब्लिक को परेशान करते हैैं। आजाद चौक रोड पर शाम के वक्त चलना दूभर हो जाता है। अखिलेश, दुकानदार अंबेडकर चौक से दाउदपुर जाने वाली सड़क पर ऑटो वाले और फल व सब्जी के ठेले वाले सड़क पर ही अपनी दुकानें सजाकर राहगीरों का आवागमन रोक देते हैैं। कई बार विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ट्रैफिक पुलिस अतिक्रमण और बेतरतीब ढंग से खड़े ऑटो का चालान तक नहीं काटते हैैं। संजील, प्रोफेशनल ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अवैध स्टैैंड को लेकर अभियान लगातार चल रहा है। यह अभियान 15 दिन चलेगा। किसी भी अवैध स्टैैंड से गाडिय़ों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। लगातार चालान काटने की प्रक्रिया जारी है। डॉ। एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive