विरोध का सड़क जाम
GORAKGPUR: कोई प्रॉब्लम हो पब्लिक जाम लगा देती है। ऐसा लगता है कि हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन जाम ही हैं। तभी वेंस्डे प्रॉब्लम लेकर पब्लिक का गुस्सा फूट गया और उन्होंने जाम लगा दिया। जाम से सबसे ज्यादा परेशानी उस रूट से आने जाने वाली पब्लिक को हुई। आने जाने वाले यही पूछ रहे थे कि आखिर हमारा क्या कसूर है भाई, जो हम मुसीबत झेले।
सड़क के लिए सड़क पर जंगसिटी की टूटी सड़कों को लेकर पब्लिक का गुस्सा फूट पड़ा है, तो नगर निगम सो रहा है। जब पब्लिक सड़क पर उतरती है तब नगर निगम अफसरों की नींद खुलती है और निर्माण कार्य शुरू करा देते हैं। पिछले एक साल से पब्लिक रामनगर, पचपेड़वा और आजाद नगर की मुख्य सड़क की मरम्मत की मांग कर रही थी, लेकिन मरम्मत तो छोडि़ए जीएमसी पैचिंग तक नहींकरा रहा था। वेंस्डे को इन मोहल्लों के सैकड़ों नागरिक सड़क पर उतरे और चक्का जाम करके जल निकासी और सड़क निर्माण की मांग करने लगे। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही नगर आयुक्त और एडीएम सिटी मौके पर पहुंचे। अफसरों के आश्वासन के बाद पब्लिक वहां से हटी। दो घंटे तक चले चक्काजाम में पब्लिक की आखिर जीत हुई और पानी निकालने और रोड मरम्मत का काम शुरू हुआ।
पिछले एक साल से आश्वासन पर थे नागरिक
रामनगर से पचपेड़वा तक की सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। नाला न बनने के कारण पूरे साल जल जमाव की स्थिति रहती है। मार्च ख्0क्ब् में सड़क बनाने की मांग को पार्षद वीर सिंह सोनकर ने मुद्दा बनाया और नगर आयुक्त को पत्र लिखा। जून ख्0क्ब् की कार्यकारिणी में इस रोड को बनाने का प्रस्ताव रखा। कार्यकारिणी ने इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया, लेकिन अभी तक काम नहीं हुआ। पब्लिक जब भी रोड के बारे में पार्षद या अफसरों से पूछती तो एक ही जवाब मिलता जल्द ही रोड बन जाएगी। आखिरकार मजबूर होकर पब्लिक ने बांसबल्ली, कुर्सी-मेज सड़कों पर रख दिया और रास्ता जाम कर दिया। कार्यकारिणी में रामनगर की रोड को बनाने का प्रस्ताव जून ख्0क्ब् को पास किया गया था। अभी तक काम न होने के कारण यह प्रॉब्लम आई है। वीर सिंह सोनकर, पार्षद वार्ड नं क्ख् लच्छीपुर टूटी रोड और जल जमाव की प्रॉब्लम को लेकर पब्लिक प्रदर्शन कर रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर गया था। पंपिग सेट लगाकर पानी निकाला गया है। सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है।राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त