घटिया निर्माण पर पब्लिक हुई एक्टिव
- पब्लिक की कंप्लेन के बाद मौके पर पहुंच पार्षद ने रोका काम
- जेई और ठेकेदार की मिलीभगत का लगाया आरोप GORAKHPUR : नगर निगम के कार्यो का अब पब्लिक खुलकर विरोध करने लगी है। निर्माण शुरू होने पर पब्लिक निर्माण सामग्री पर पैनी नजर रखती है। मिर्जापुर वार्ड में हो रहे दीवार निर्माण में घटिया मैटेरियल के यूज पर पब्लिक ने अपनी विरोध दर्ज कराया तो पार्षद भी एक्टिव हुए। मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। कार्य की शुरुआत से ही पब्लिक घटिया निर्माण की बात कह रही थी, लेकिन उसे नजरअंदाज करते हुए मनमाने तरीके से काम करता रहा। फ्0 हजार का घपलानगर निगम के जलकल विभाग ने दो माह पहले कोटेशन के तहत मिर्जापुर वार्ड के निगम टोला में दीवार निर्माण कार्य को स्वीकृति दी थी। 80 हजार रुपए की लागत से दीवार का निर्माण होना था। काम शुरू होते ही घटिया ईट और मसाले के यूज का आरोप लगने लगा। पार्षद की माने तो निर्माण में घटिया क्वालिटी की ईट का प्रयोग हो रहा है। साथ ही सीमेंट और बालू के मिक्स्चर?में भी खेल किया गया। क्0 बोरा बालू और क् बोरा सीमेंट मिलाकर दीवार जोड़ी जा रही थी। दीवार जोड़ने के तीन दिन बाद भी हल्के धक्के से ईट अलग हो रही थी। पार्षद सौरभ विश्वकर्मा का आरोप है कि इस तरह की घटिया सामग्री के यूज से ठेकेदार कम से कम फ्0 हजार रुपए आराम से बचा लेगा।
एक छड़ में बना दिया पिलर पब्लिक के विरोध के बाद जलकल जेई अष्टभुजा मौके पर पहुंचे। एरिया के पार्षद ने जेई को दीवार तोड़ कर दिखाई तो जेई का कहना था कि अगर दीवार शाम को बनी है तो सुबह टूट ही जाएगी। इस बात पर ट्यूबवेल के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिन से दीवार का निर्माण हो रहा है। पार्षद ने उसी वक्त गेट को हटाया और मसाला उठाकर दिखाते हुए कहा कि आखिर यहां जाम करने वाली मिट्टी कहां गई? उन्होंने गेट के लिए बना पिलर भी दिखाया जिसे सिर्फ एक छड़ के भरोसे खड़ा किया गया था। पूरा काम घटिया है इसीलिए दीवार गिरा दी गई है। क्0 बोरा बालू में एक बोरा सीेमेंट मिलाकर ठेकेदार ने भ् मीटर लंबी दीवार बना दी है। यह पूरा खेल जेई की मिलीभगत से हुआ है। जब तक ठेकेदार बालू और सीमेंट का मिक्स सही नहीं करता है, तब तक काम नहीं होने दिया जाएगा। सौरभ विश्वकर्मा, पार्षद वार्ड नं ब्क्, मिर्जापुरकाम सही हो रहा था, कुछ लोग बेवजह विरोध कर रहे हैं। पार्षद या कोई भी दीवार निर्माण की निगरानी कर सकते हैं। सबके सामने रोड पर ही मसाला मिक्स किया जा रहा है।
डीके श्रीवास्तव, ठेकेदार ठेकेदार ने बिना बताए काम शुरू किया था। जेई से बात करने के बाद निर्माण कार्य की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पीएन मिश्रा, सहायक अभियंता, जलकल