हादसे में मजदूर की मौत, चक्का जाम
- फुटहिया तिराहे के बाद नंदानगर चौकी पर शव रखकर लगाया जाम
- सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ कैंट के आश्वासन पर मामला हुआ शांत GORAKHPUR : कैंट एरिया के नंदानगर चौकी के पास एयरफोर्स स्टेशन के सामने ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत में घायल मजदूर की रविवार सुबह मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने फुटहिया तिराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ कैंट ने समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया। इसके बाद परिजन शव लेकर नंदानगर चौकी पर पहुंचे और सैकड़ों की संख्या में चौकी का घेराव कर दिया। उनकी मांग थी कि अवैध मिट्टी खनन पर रोक, गाडि़यों का आवागमन बंद किया जाए। वहीं मृतक को किसान बीमा योजना के तहत मुआवजा देने की मांग की। मृतक के परिवार में पत्नी रीना, तीन बेटियां और एक बेटा है। शनिवार को हुआ था एक्सीडेंटखोराबार थानाक्षेत्र के रमसरिया रजही निवासी कुशहर दरगहिया के रहने वाला 28 वर्षीय सुधाकर तिवारी टै्रक्टर ट्राली पर मजदूरी का करता था। शनिवार शाम वह पिपराइच के उनवला से ट्राली पर मिट्टी लादकर गोरखपुर आ रहा था। जैसे ही वह एयरफोर्स के पास पहुंचा, पीछे से आ रही टैक्टर-ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। टै्रक्टर-ट्राली पलट गई। हादसे में मजदूर घायल हो गया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने मजदूर का इलाज कराने के बाद उसे घर भेज दिया।
हालत बिगड़ी, रास्ते में मौत रविवार सुबह सुधाकर की अचानक हालत खराब हो गई। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंच रहे थे कि फुटहिया तिराहे के पास उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने तिराहे के बाद नंदानगर चौकी पर जाम लगा दिया। दोनों छोर पर गाडि़यों का रेला लग गया। लेखपाल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले भी इस जाम का शिकार हो गए। सूचना पाकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ कैंट, एसओ और पीएसी पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद मामले को शांत कराया गया। जानकारी होने पर आलाधिकारियों के साथ पुलिस पहुंची थी। मामले की गंभीरता को लेते हुए मृतक परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया। इसके अलावा तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर-ट्राली ओनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। श्याम लाल यादव, एसओ कैंट